---विज्ञापन---

‘इनके बाप नहीं सिखा पाए’, Abhishek Bachchan को बोले Shahrukh Khan, सुनकर हंसने लगे थे बिग बी

Shahrukh Khan Angry on Abhishek Bachchan For This Reason: शाहरुख खान ने एक बार अभिषेक बच्चन से कहा था कि जब इनके बाप नहीं सिखा पाए तो मैं कौन हूं। आखिर क्यों किंग खान ने ऐसा कहा, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 11, 2024 16:25
Share :
शाहरुख खान जब अभिषेक पर हुए थे गुस्सा
शाहरुख खान जब अभिषेक पर हुए थे गुस्सा

Shahrukh Khan Angry on Abhishek Bachchan For This Reason: फिल्म इंडस्ट्री में कई बार शूटिंग के दौरान मजेदार और दिलचस्प किस्से सामने आते हैं। ऐसा ही एक किस्सा फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान हुआ, जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन शामिल हैं। ये घटना उस समय की है जब शाहरुख खान, अभिषेक, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और बाकी स्टार्स के साथ फराह खान फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई, लेकिन इसके दौरान की एक दिलचस्प घटना ऐसी है जिसके चर्चे काफी दिनों तक होते रहे थे। क्या है वो मामला, चलिए आपको बताते हैं।

बिग बी के केबीसी पर पहुंचे थे शाहरुख

जब शाहरुख खान फिल्म के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे, तो उन्होंने इस फिल्म शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सबके साथ शेयर किया। ये किस्सा था शाहरुख, अभिषेक और फराह खान के बीच हुई एक बात का। दरअसल शाहरुख खान ने बताया कि एक दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर खूब मस्ती हो रही थी, लेकिन ये मस्ती तब परेशानी बन गई जब फराह खान ने अभिषेक बच्चन और विवान शाह की शरारत पर गुस्से में आकर शाहरुख से बात की।

---विज्ञापन---

फराह को जब अभिषेक पर आया गुस्सा

शूटिंग के दौरान अक्सर सभी स्टार्स एक दूसरे से मस्ती किया करते थे लेकिन एक दिन अभिषेक और विवान की मस्ती से फिल्म की डायरेक्टर काफी परेशान हो गईं। उन्होंने शाहरुख से कहा कि वो दोनों को समझाएं ताकि काम में ध्यान लगाएं। शाहरुख ने फराह से कहा, ‘ये तो बच्चे हैं, थोड़ी बहुत मस्ती करते रहते हैं, कोई बात नहीं।’ लेकिन फराह ने कहा, ‘नहीं, आज तुम्हें इनसे बात करनी ही होगी।’

शाहरुख ने अभिषेक से की बात

इसके बाद शाहरुख ने सोचा कि ठीक है चलो इनसे बात करते हैं। वो अभिषेक और विवान के पास गए और जब दोनों से बात करने लगे, तो उन्होंने पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन फिर शाहरुख ने कहा, ‘जब इनके अपने पिता अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह जैसी दिग्गज हस्तियां भी इन्हें कुछ नहीं सिखा पाईं, तो फिर मैं कौन होता हूं इनसे कुछ कहने वाला।’ ये बात सुनकर सिर्फ अभिषेक और विवान ही नहीं बल्कि सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे, जिनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। शाहरुख की इस बात ने फिल्म के सेट पर भी पूरी टीम का मूड हल्का कर दिया था और सेट पर फिर से मस्ती का माहौल बन गया।

दिलचस्प बात तो ये है कि शाहरुख की आने वाली फिल्म किंग में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान ही नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘शादी का चक्कर मुझे समझ ही नहीं आया’, Kanwar Dhillon ने Alice Kaushik संग रिश्ते पर दी सफाई

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 11, 2024 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें