DJ Unk Passed Away: एक तरफ सैफ अली खान पर जानलेवा हमले से फैंस दुखी हैं। दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है, जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है। फेमस रैपर एंथोनी लियोनार्ड प्लैट जिन्हें डीजे अनक के नाम से उनके फैंस जानते थे उनका 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद खबर को रैपर की पत्नी शेरकिता लॉन्ग-प्लैट ने फैंस के साथ शेयर किया है। एक पोस्ट के जरिए शेरकिता ने बताया है कि उनके पति डीजे अनक इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। हालांकि उनके निधन की वजह का खुलासा नहीं किया गया है।
पत्नी ने की मौत की पुष्टि
रैपर एंथोनी लियोनार्ड प्लैट उर्फ डीजे अनक की पत्नी शेरकिता लॉन्ग-प्लैट ने पति की मौत की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘कृपया मेरा और मेरी फैमिली का सम्मान करें। मैंने अभी-अभी अपने पति को खोया है। मेरे बच्चों ने अपने पिता को खोया है। हमारा जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी एंथनी।’ रैपर के निधन की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हिट ट्रैक का बन चुके हिस्सा
जाहिर है कि एंथनी लियोनार्ड प्लैट के नाम से जन्मे हिप-हॉप आइकन डीजे अनक ने साल 2006 के हिट ट्रैक ‘वॉक इट आउट’ और ‘2 स्टेप’ के पीछे काम किया था। उनके निधन की खबर को सुनकर को-स्टार्स और फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस बीच डीजे मोंटे ने रैपर डीजे अनक के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘RIP अनक, ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हम एक हिस्ट्री कायम करने में सफल हुए थे।’
damn this brings back so many memories…R.I.P. to DJ Unk 🕊️🎈 pic.twitter.com/dBwy1JSTS3
— DEAD END HIP HOP (@DeadEndHipHop) January 24, 2025
फैंस को लगा झटका
डीजे अनक के फैंस भी उनके निधन पर उन्हें पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘डीजे अनक आपको ऐसा सॉन्ग देने के लिए थैंक्स, जो कई यंगस्टर्स के कॉलेज एक्सपीरियंस का साउंड ट्रैक बनाया। हम उनके परिवार और दोस्तों के लिए अपना प्यार और सांत्वना की प्रार्थना भेजते हैं।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे यार.. मैं कुछ दिन से वॉक इट आउट सुन रहा था। भगवान करे कि उनका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहे और हमारे दिलों से निकलकर हमारी यादों में समा जाए।’ इस तरह से फैंस डीजे अनक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।