---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Naagin 7 में Vivian Dsena की हुई एंट्री? Ekta Kapoor की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी मिला हिंट

Naagin 7: एकता कपूर के शो 'नागिन सीजन 7' को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। इस शो में लीड स्टार्स के नामों को लेकर खुलासा हो गया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 19, 2025 12:26
Vivian Dsena Ekta Kapoor Naagin Season 7
Vivian Dsena Ekta Kapoor Naagin Season 7 File Photo

Naagin 7: एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने शो ‘नागिन’ के अपकमिंग सीजन को लेकर बज बना दिया है। इस सुपरनैचरल फिक्शन सीरीज का भारत में काफी क्रेज है। ‘नागिन’ के सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं और अब नए सीजन की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अब सभी बस यही जानना चाहते हैं कि आखिर इस सीजन में ‘नागिन’ कौन होगी? नई नागिन को लेकर अब खास अपडेट आया है।

कौन होंगे एकता कपूर के नए ‘नाग’ और ‘नागिन’?

नागिन के साथ-साथ नागराज के नाम को लेकर भी बड़ा खुलासा हो गया है। टीवी के बड़े-बड़े सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं जो इस सीजन में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक कोई भी नाम कंफर्म नहीं हुआ था। लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसमें 2 नाम सामने आए हैं जो शो के मेन लीड हो सकते हैं। Filmibeat की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नागिन’ के मेकर्स ने स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम शुरू कर दिया है। इस दौरान मीटिंग के फर्स्ट राउंड में विवियन डीसेना (Vivian Dsena), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), ईशा मालविया (Isha Malviya) के नामों पर विचार किया गया है।

---विज्ञापन---

विवियन डीसेना को शो में लाने की तैयारी में हैं मेकर्स!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कास्टिंग प्रोसेस अभी तक ऑफिशियली शुरू नहीं हुई है, लेकिन चैनल विवियन डीसेना को ‘नागिन’ को शो में लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। वैसे भी वो हाल ही में कलर्स के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ (Bigg Boss Season 18) में नजर आए हैं और उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। इसके अलावा विवियन ने कलर्स को कई हिट शोज दिए हैं, जैसे कि ‘मधुबाला’ (Madhubala- Ek Ishq Ek Junoon), ‘शक्ति’ (Shakti: Astitva Ke Ehsaas Ki), ‘सिर्फ तुम’ (Sirf Tum), ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi), ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa)।

यह भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर ने Urvashi Rautela को किया ‘रोस्ट’, India’s Got Latent पर एक्ट्रेस की तरफ से दिया फनी बयान

प्रियंका और विवियन की बनेगी जोड़ी?

प्रियंका भी कलर्स का ही फेस हैं और उन्होंने ‘बिग बॉस’ के अलावा ‘उडारियां’ (Udaariyaan) में भी काम किया है। इन शोज की कामयाबी के बाद प्रियंका चाहर चौधरी को कलर्स का ये शो भी मिल सकता है। अब सब कुछ जैसा तय हुआ है उस मुताबिक चलता है तो जल्द ही प्रियंका चाहर चौधरी और विवियन डीसेना स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक ‘नागिन 7’ के लिए किसी को लॉक करनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऐसे में ‘न्यूज 24’ इन दोनों नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 19, 2025 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें