---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स मामले पर विजय देवराकोंडा की सफाई, एक्टर की पीआर टीम ने जारी किया बयान

पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा, गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए वाले ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर की पीआर टीम ने स्टेटमेंट जारी कर दिया है।

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Mar 20, 2025 16:39
Vijay Deverakonda
Vijay Deverakonda

तेलंगाना पुलिस ने हाल ही में बड़ा एक्शन लेते हुए कई बड़े स्टार्स और सोशल मीडिया पर्सनालिटी पर शिकंजा कसा है। इसमें साउथ के कई पॉपुलर एक्टर जैसे विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती जैसे नाम शामिल हैं। इन स्टार्स सहित कुल 25 लोगों पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए वाले ऐप्स को बढ़ावा का आरोप है। वहीं, अब इस मामले पर विजय देवरकोंडा की ओर से बयान जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि देवरकोंडा ने इस पर क्या कहा है?

देवरकोंडा की ओर से स्टेटमेंट जारी

दरअसल, एक्टर की पीआर टीम ने इस मामले पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि फैंस, पब्लिक और मामले से जुड़े लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि विजय देवरकोंडा ने आधिकारिक तौर पर एक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था, जिसका उद्देश्य केवल कौशल-आधारित खेलों के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करना था।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)

सुप्रीम कोर्ट ने अलग माना है

इस स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है कि उनका सपोर्ट केवल वहीं तक था, जहां ऑनलाइन कौशल-आधारित खेलों को लीगल परमिशन दी गई है। यह भी बताना जरूरी है कि कौशल-आधारित खेल, जिसमें रमी जैसे ऑनलाइन गेम शामिल हैं, को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार जुए या गेमिंग से अलग माना है।

सभी चीजों की जांच- पीआर टीम

स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि कोर्ट ने माना है कि ऐसे खेलों में मौके के बजाय कौशल शामिल होता है, जिससे वे कानूनी रूप से स्वीकार्य हो जाते हैं। विजय देवरकोंडा की लीगल टीम और एजेंसियां किसी भी अग्रीमेंट को लेने से पहले सभी चीजों की जांच करती है और पूरी तरह से लीगल जांच के बाद उन्होंने कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का सपोर्ट करने पर सहमति जताई थी।

ऐड अग्रीमेंट खत्म हो चुका है

एक्टर की पीआर टीम ने साफ किया कि साल 2023 में ही उनका ये ऐड अग्रीमेंट खत्म हो गया है और अब वो इस ब्रांड से जुड़े नहीं हैं। साथ ही टीम ने बताया कि ये स्टेटमेंट इसलिए जारी किया गया है, जिससे लोगों को पता चल सके कि विजय देवरकोंडा द्वारा कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त कौशल-आधारित गेमिंग कंपनी का पिछला विज्ञापन पूरी तरह से वैध था।

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद कोर्ट के बाहर नजर आए युजवेंद्र चहल, मास्क से छिपाया चेहरा, यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

First published on: Mar 20, 2025 04:39 PM

संबंधित खबरें