Vicky Kaushal Sam Bahadur Record: शुक्रवार, 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिनमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) शामिल है। दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों और क्रिटिक्स की काफी तारीफें मिल रही है। हालांकि, कमाई के मामले में ‘एनिमल’, ‘सैम बहादुर’ को पीछे छोड़ रही है। जहां रणबीर की फिल्म ने 63.8 करोड़ की ओपनिंग की।
वहीं, विक्की की फिल्म ने महज 5.50 करोड़ की ओपनिंग की, लेकिन एक जगह ऐसी है, जहां विक्की की फिल्म ने रणबीर की फिल्म को मात देते हुए रिकॉर्ड बनाया है। इतना ही नहीं, सैम बहादुर ने यहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को भी पछाड़ दिया है। यह जगह है IMDb रेटिंग। जहां विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल की है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
IMDb पर Sam Bahadur को मिली इतनी रेटिंग
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो, मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb की और से 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है, जबकि रणबीर कपूर की फिल्म ‘Animal’ को 10 में से 8 की रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं शाहरुख की ‘जवान’ को 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली है। ऐसे में IMDb रेटिंग के मामले में विक्की की फिल्म ने रणबीर और शाहरुख की फिल्म को पछाड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: फिल्मी सफर को अलविदा कह रहीं Ileana D’Cruz? बताई जा रही है यह बड़ी वजह