---विज्ञापन---

अब ‘टॉयलेट के पाइप’ में दिखीं Urfi Javed! नया लुक देख ट्रोलर्स बोले- ‘इसको जेल से किसने छोड़ा’

Urfi Javed New Look Viral: उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस बार एक्ट्रेस को देख अच्छे-अच्छे दंग रह गए हैं। उनका लुक इतना अजीब है कि अब वो ट्रोल हो रही हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 4, 2023 15:53
Share :
Urfi Javed New Look Viral
Image Credit: Instagram

Urfi Javed New Look Viral: उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर सेंसेशन मचाने से कभी नहीं चूकती। एक्ट्रेस आई दिनों अपने अतरंगी कपड़ों से सभी को होश गुल कर देती हैं। उन्होंने टीवी शोज के बाद अपने अतरंगी कपड़ों से पहली बार सबका ध्यान खींचा था। इसके बाद एक्ट्रेस को जब लोगों का अटेंशन मिला तो उन्होंने धीरे-धीरे कम कपड़े पहनना शुरू किया और अब तो वो बोल्डनेस की सभी हदें पर चुकी हैं। हालांकि, इस बार उर्फी का जो नया लुक सामने आया है उसमें उन्होंने अपने शरीर को पूरी तरह से ढ़का हुआ है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के मुंह पर फेंकी कॉफी, एग्रेसिव हुआ घर का माहौल

अब ये क्या पहन लिया?

इसके बावजूद भी एक्ट्रेस लोगों का अटेंशन ग्रैब करने में कामयाब हो गईं। उर्फी जावेद ने अब कुछ इतना अजीब पहना है जिसे देखने के बाद यकीनन आपके मन में भी सबसे पहला सवाल यही आएगा कि ये क्या है? दरअसल, सामने आए इस लेटेस्ट वीडियो में उर्फी ने ब्लैक कलर का फिटेड बॉडी सूट पहना हुआ है। लेकिन इसके ऊपर उन्होंने कुछ ऐसी कलाकारी की जिसे देखकर आपका भी माथा भन्ना जाएगा। अप्पर बॉडी पर उन्होंने कुछ पर्पल कलर का रिंग जैसा कुछ लगाया हुआ है। इसे देखकर आपको वॉश बेसिन के पाइप की याद आ जाएगी।

वीडियो हुआ वायरल

ऐसा लग रहा है जैसे उर्फी की ड्रेस का आईडिया उसी पाइप से लिया गया हो। अब वीडियो के सामने आते ही यूजर्स के हटके रिएक्शन भी इसपर आने शुरू हो गए हैं। अब उर्फी को देख एक ट्रोलर ने कहा, ‘पिम्पल वाली काली चींटी।’ तो किसी ने उर्फी को कहा, ‘गंदी नाली का कीड़ा।’ एक ने लिखा, ‘पर्पल टनल बनके आई है मैडम आज।’ एक ने सवाल किया, ‘हाथ कहां है ठाकुर?’ किसी ने उनके कपड़े देख पूछा, ‘मच्छर दानी पहनी है क्या?’

Whtasapp Channel Logo Template

यूजर्स ने आउटफिट को दिए अटपटे नाम

एक ने तो उर्फी के आउटफिट को ‘पैराशूट’ ही बता दिया। तो कोई बोला, ‘भगवान भला करे।’ किसी ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा, ‘मेरी चिमनी का पाइप निकाल कर ले गई, तभी सोचूं कल से किचन में से धुआं क्यों नहीं निकल रहा।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये गैस चिमनी सी शक्ल की चिमनी पाइप लेकर घूम रही है।’ किसी ने सवाल किया, ‘इसको जेल से किसने छोड़ा!! वापिस वहीं रखो…।’ बता दें, एक ने उर्फी को देख कमेंट किया, ‘दीदी हाथ कहां से निकालेगी खाने के लिए।’ वहीं, किसी को उनके पुरे कपड़ो से भी शिकायत हुई। उस शख्स ने कहा, ‘कभी तो इतने खुले कपड़े पहन लेगी बहन, कभी पूरा ही ढक कर आ जाएगी।’

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Dec 04, 2023 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें