---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘रेड कार्पेट पर चलना उपलब्धि नहीं…’, Cannes को लेकर Urfi Javed ने बता दिया पूरा सच

उर्फी जावेद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल होते-होते रह गईं। अब उनका एक नया पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस फैशन इवेंट को लेकर बनी लोगों की धारणा को चकनाचूर कर दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 16, 2025 14:08
urfi javed drops truth behind cannes film festival 2025 post viral
Urfi Javed File Photo

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस पोस्ट में उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़े सारे सच को रिवील कर दिया है। यही नहीं उन्होंने लोगों की उस धारणा को तोड़ है, जिसमें माना जाता है कि रेड कार्पेट पर चलना हमेशा एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। जाहिर है कि उर्फी जावेद भी कान्स का हिस्सा बनने वाली थीं। उन्हें इस सबसे बड़े फैशन इवेंट का न्योता भी आया था लेकिन आखिरी मोमेंट पर उनका ये सपना टूट कर बिखर गया क्योंकि उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया।

उर्फी ने पोस्ट में उगला कान्स का सच

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कान्स जाना एक ऐसा मौका है, जो आपकी योग्यता पर आधारित नहीं है। ब्रांड रेड कार्पेट के लिए टिकट खरीदते हैं। उन्हें ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी प्रभावशाली सेलिब्रिटी को देते हैं। इसके लिए पर्सनली भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Cannes में विदेशी हसीनाओं के आगे फीकी पड़ीं Jacqueline Fernandez, तस्वीरों में दिखा सिंपल लुक

---विज्ञापन---

कान्स में चलना उपलब्धि नहीं

पोस्ट में आगे लिखा है कि, ‘कान्स में रेड कार्पेट पर चलना कोई उपलब्धि नहीं है, मेरे लिए भी नहीं है। ये खुद को बढ़ावा देने का एक मौका है। ये सच है। मैंने यही कहा। जब तक कि आपकी फिल्म का प्रीमियर फेस्टिवल में नहीं हो रहा हो (हां, तब ये उपलब्धि है।) इसके अलावा कोई भी इसे कर सकता है।’

कान्स में डेब्यू करते-करते रह गईं उर्फी

उर्फी जावेद ने अपनी पोस्ट के जरिए साफ कहा है कि ‘अगर आपके पास पैसा है या फिर ब्रांड आपको स्पॉन्सर करने के लिए तैयार है तो आप कान्स रेड कार्पेट पर चल सकते हैं।’ बता दें कि ऊर्फी का ये रिएक्शन उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वीजा रिजेक्ट होने के बाद उनका और उनकी टीम का दिल टूट गया।

First published on: May 16, 2025 02:08 PM

संबंधित खबरें