---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Nischay Malhan ने गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात-फेरे, ‘ट्रिगर इंसान’ की शादी की तस्वीरें वायरल

Nischay Malhan Get Married Ruchika Rathore: यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ शादी रचा ली है। अपनी शादी की अनाउंसमेंट कपल ने खुद तस्वीरें शेयर करते हुए की है। फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 11, 2025 07:08
Nischay Malhan Get Married Ruchika Rathore
निश्चय मल्हान लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। Photo Credit- Instagram

Nischay Malhan Get Married Ruchika Rathore: ‘ट्रिगर इंसान’ के नाम से फेमस यूट्यूबर निश्चय मल्हान शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रुचिका राठौर के साथ सात-फेरे लिए हैं और इसी के साथ अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि यूट्यूबर ने 9 जून को हिमाचल प्रदेश के तवलीन, चैल में आईटीसी होटल्स में शादी रचाई है।

यूट्यूबर ने शेयर की शादी की तस्वीरें

यूट्यूबर निश्चय मल्हान और रुचिका राठौर ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए की है। तस्वीरों में ये जोड़ा बेहद आकर्षक नजर आ रहा है। पहली तस्वीर में निश्चय और रुचिका साथ में खड़े स्माइल कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में रुचिका निश्चय को वरमाला पहना रही हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों साथ में पोज दे रहे हैं, जबकि अन्य तस्वीर में दोनों हाथ पकड़े हुए, कैमरे की तरफ देखकर प्यारी सी स्माइल दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

शादी के जोड़े में खूबसूरत लगा कपल

शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए निश्चय मल्हान और रुचिका राठौर ने कैप्शन दिया, ‘हमेशा के लिए।’ इसके साथ ही उन्होंने इनफाइनाइट का सिंबल यूज किया है। लुक की बात करें तो लाल रंग के लहंगे में रुचिका बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। उनके लहंगे पर सोने के धागे से कढ़ाई की गई है। इसके साथ में उन्होंने भारी कुंदन से सजी ज्वेलरी और मांग टीका लगाया है। वहीं निश्चय मल्हान ने क्रीम कलर की महीन मोती के साथ एक हाथीदांत शेरवानी और पगड़ी लगाई हुई है। इसके साथ में उन्होंने ब्लैक एविएटर पहना हुआ है।

यह भी पढ़ें: Ishita Dutta और Vatsal Sheth दोबारा बने पेरेंट्स, कपल के घर आई नन्ही परी

अभिषेक मल्हान ने दी बधाई

उधर, भाई की जिंदगी की नई शुरुआत के साक्षी यूट्यूबर अभिषेक मल्हान बने जिन्होंने कपल को बधाई दी है। उन्होंने दिल वाले  इमोजी के साथ कैप्शन में भैया-भाभी लिखा। वहीं हर्ष बेनीवाल ने लिखा, ‘वाह वाह मुबारक हो।’ अन्य लोग भी निश्चय मल्हान और रुचिका राठौर को जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए बधाई दे रहे हैं।

First published on: Jun 11, 2025 07:08 AM

संबंधित खबरें