---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फेमस एक्टर की बेटी को नहीं था कैंसर, गलत इलाज के चलते हुई मौत, मां के खुलासे से मचा हड़कंप

Tishaa Kumar Did not Die Due to Cancer: बॉलीवुड एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा के 20 साल की उम्र में निधन के बाद हर कोई हैरान रह गया था। अब तिशा की बेटी की मौत का कारण बताते हुए मां तान्या सिंह ने बड़ा खुलासा किया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Nov 29, 2024 13:13
Tishaa Kumar
Tishaa Kumar

Tishaa Kumar Did not Die Due to Cancer: फेमस एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की मौत के कारण को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन तिशा की मां ने दावा किया है कि उनकी मौत कैंसर से नहीं बल्कि डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण हुई है। तिशा कुमार की मां तान्या सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का दावा किया है। उनके खुलासे के बाद हर कोई हैरान है। चलिए आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला।

कैंसर की वजह से नहीं गई जान

तिशा कुमार की मां तान्या सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया है कि तिशा कुमार को मेडिकल लापरवाही के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। उनकी मां तान्या की मानें तो तिशा को कैंसर नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्हें कैंसर होने की बात बताई गई। जबकि सच्चाई कुछ और ही थी। तान्या की मानें तो उन्हें तिशा के ब्लड टेस्ट करवाने के बाद यही बताया गया जबकि उनकी बॉडी में बन रही ग्लैंड्स किसी और कारण की वजह से हुई थी। तान्या की मानें तो इसमें पूरी तरह से डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इलाज था जिसकी वजह से उन्होंने अपनी 20 साल की बेटी को खो दिया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पोस्ट में तान्या सिंह ने क्या लिखा 

तान्या सिंह ने पोस्ट करते हुए बेटी की मौत के कारण को लेकर सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने लिखा- ‘कई लोग मुझसे ये पूछ रहे हैं कि क्या हुआ, तिशा की जान आखिर कैसे गई। तो मैं आपको बताना चाहती हूं। जब एक मासूम और निर्दोष जान किसी और के बुरे कर्मों की वजह से चली जाती है तो कितना दुख होता है। लेकिन आखिरकार कोई भी अपने कर्मों के नतीजों से बच नहीं सकता।’

उन्होंने अपने पोस्ट में साफ तौर पर लिखा कि ‘सच ये है कि मेरी बेटी को ‘कैंसर’ नहीं था। उसे 15 साल की उम्र में एक वैक्सीनेशन मिली थी, जो उसकी बॉडी में ऑटोइम्यून स्थिति का कारण बनी, जिसका गलत तरीके से इलाज किया गया था।

गलत इलाज से कॉमेडियन का निधन

गौरतलब है अक्टूबर में कॉमेडियन और जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे का निधन भी कुछ इन्हीं हालातों की वजह से हुआ था। कैंसर का इलाज करा चुके अतुल की बॉडी में गलत इलाज के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गई जिसने उनकी जान ले ली थी। पार्टनर फेम एक्टर अतुल परचुरे सिर्फ 57 साल के थे।

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan संग तलाक की खबरों पर ऐश्वर्या ने लगाया ब्रेक! मोबाइल के वॉलपेपर से मिला सबूत

First published on: Nov 29, 2024 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें