Maddy Baloy Died: पिछले काफी समय से सोशल मीडिया स्टार्स को लेकर काफी दुखद खबर सामने आ रही हैं। इस बीच एक और खबर ने लोगों का दिल तोड़ दिया है। फेमस टिक टॉक स्टार मैडी बालॉय (Maddy Baloy) ने महज 26 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया है। बता दें कि मैडी फ्रूटस्नैकमैडी के नाम से मशहूर थीं। इतनी कम उम्र में उनके निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा है। उनके निधन की खबर को मंगेतर लुईस रिशर ने एक बयान के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैडी बालॉय टीचर रह चुकी हैं। उनके निधन की जानकारी शेयर करते हुए उनके मंगेतर लुईस रिशर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘मैडिसन का बुधवार को निधन हो गया है। वो मेरे लिए बहुत खास थी। मैं कल 27 साल का हो गया हूं। मैंने पूरे दिन उसका हाथ थामा हुआ था। मुझे बस यही चाहिए था।’
कैंसर से जूझ रही थीं मैडी बालॉय
मंगेतर लुईस रिशर ने बताया कि टिक टॉक स्टार मैडी बालॉय को साल 2022 में पेट की समस्या हुई थी। इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान मैडी की बड़ी आंत में कुछ असामान्यताएं मिलीं, जिसमें उन्हें ट्यूमर की दिक्कत मिली। डॉक्टर ने तुरंत इलाज शुरू किया। धीरे-धीरे दिक्कतें बढ़ने लगीं और मैडी को खून की उल्टियां होने लगीं। इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स ने जीने के लिए सिर्फ पांच साल दिए।
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
उन्होंने आगे बताया कि, ‘मैडी बालॉय ने आखिरी सांस तक अपनी बीमारी से जंग लड़ी।’ हालांकि कैंसर की जंग से वो हार गईं। उनके अचानक दुनिया को अलविदा कह देने से फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस बीच एक प्रशंसक ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘बहुत जल्दी दुनिया से चली गईं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।’ वहीं दूसरे प्रशंसक ने लिखा, ‘हम आपको बहुत याद करेंगे। आप हम सब के लिए एक प्रेरणा थीं।’ इस तरह से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिक टॉक स्टार मैडी बालॉय की सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग थी। उनके टिक टॉक पर 446,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे, वहीं इंस्टाग्राम पर 26,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।