---विज्ञापन---

Tiger 3 की रिलीज से पहले Salman Khan को सताया डर ! फैंस से की खास अपील

Salman Khan Requested Fans For Tiger 3: टाइगर 3 रिलीज होने से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनको किसी बात का डर सता रहा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Jan 30, 2024 16:37
Share :
Tiger 3
image credit: social media

Salman Khan Requested Fans For Tiger 3: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बंपर तरीके से टिकट खरीद रहे हैं। लोगों को कटरीना और सलमान का एक्शन अवतार देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। फैंस के साथ-साथ मेकर्स भी इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं। वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स को देशभर में करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया (Salman Khan Requested Fans For Tiger 3) है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनको किसी बात का डर सता रहा है।

24 घंटे चलेंगे शो

---विज्ञापन---

टाइगर 3 फिल्म का फर्स्ट शो सुबह 6 बजे से शुरू हो रहा है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन के लिए अच्छी संख्या में टिक्ट्स बिक चुकी हैं। यानी ‘टाइगर 3’ देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस थिएटर पहुंचेंगे। सलमान और कटरीना जहां फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। खबरें तो यह भी हैं कि फिल्म के शो 24 घंटे चलेंगे।

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही मालामाल हुए Tiger 3 के मेकर्स, Advance Booking में हुई जबर कमाई

‘पैशन से बनाई है फिल्म’

हालांकि इससे पहले सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमने टाइगर 3 को काफी पैशन से बनाया है और हम चाहते हैं कि जब फिल्म देखें, तो स्पॉयलर न दें और इसे प्रोटेक्ट करें। स्पॉइलर्स फिल्म देखने की एक्सपीरियंस को खराब कर सकता है। हम आप पर विश्वास रखते हैं कि आपको पता है कि क्या सही है। उम्मीद है कि टाइगर 3 आपके लिए हमारी तरफ से परफेक्ट गिफ्ट हो। फिल्म रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है।’

salman khan

image credit: instagram

‘स्पॉइलर का खुलासा न करें’

सिर्फ सलमान खान ही नहीं कटरीना कैफ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। उनको भी फिल्म रिलीज होने से पहले डर सता रहा है। कटरीना लिखती हैं, ‘टाइगर 3′ में प्लॉट ट्विस्ट्स और सरप्रइज फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं! इसलिए हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि किसी भी स्पॉइलर का खुलासा न करें। हमारे प्यार की मेहनत की रक्षा करने की पावर आपके हाथ में है ताकि यह लोगों को बेस्ट एंटरटेनमेंट दे सके। थैंक्यू और हैप्पी दिवाली!’

katrina kaif

image credit: instagram

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 11, 2023 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें