Salman Khan Dance Video Viral: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस भाईजान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाइगर 3 खासतौर से दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। एकबार फिर फैंस दबंग खान को बड़े पर्दे पर देखना चाह रहे हैं। इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वह डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस चिंता में आ गए हैं। वीडियो एक बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है।
थके-थके लगे सलमान
हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जो कि फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। इस वायरल वीडियो में सलमान खान स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह बार-बार रुक जा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वह काफी ज्यादा थके हुए हैं या फिर उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या है। ऐसे में अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो दिल्ली के एक बिग फैट वेडिंग का है।
सलमान के चेहरे को क्या हुआ
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि उनको कुछ समस्या है, यही वजह है कि उनका जिम जाना बंद करा दिया गया है। एक फैन ने लिखा कि भाई को अब अपना अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहिए। एक अन्य शख्स ने पूछा है- भाई के चेहरे को क्या हुआ? इसके अलावा भी फैंस के काफी सारे कमेंट्स हैं।
Lastest video of Salman khan dancing in a wedding function in New Delhi last night.
He looks so tired and unhealthy. He should take care of his health. pic.twitter.com/Tf2HycDweQ— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 1, 2023
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ‘टाइगर 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी और शाहरुख खान भी नजर आएंगे। ‘टाइगर 3’ के अलावा सलमान अपनी एक नई फिल्म की तैयारी भी कर रहे हैं, जिसे विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे, इसके अलावा वह शाहरुख के साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ भी करेंगे।