Jawan vs The Nun 2: गुरुवार 7 सितंबर को सिनेमाघरों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की जमकर तारीफें कर रहे हैं। ‘जवान’ को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स और फैंस का क्रेज देखने के ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बाकी रिलीज हुई फिल्मों पर भारी पड़ सकती है। इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ (Jawan) को टक्कर देने के लिए हॉलीवुड की ‘द नन 2’ (The Nun 2) भी रिलीज हो चुकी है।
यानी बॉक्स ऑफिस पर 7 सितंबर को एक्शन थ्रिलर के साथ-साथ हॉरर का भी तड़का लग है। ऐसे में ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि क्या ‘The Nun 2’ कमाई के मामले में ‘जवान’ (Jawan) को पीछे छोड़ सकती है या नहीं? हालांकि, पहले दिन ‘द नन 2’ को भी दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Beqaraar ho Gaye ab toh aa hi Jaiye….Ghar Waalon ko bhi saath Laiye.
Aap ko humaari kasam….!!!
Ready with our offering of love for all of you. Hope you all are entertained!!!https://t.co/fLEcPK9UQTWatch Jawan in cinemas now- in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/8pUXDWRkyY
---विज्ञापन---— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 7, 2023
यह भी पढ़ें: Jawan Movie Review: बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिखने जा रहा ‘जवान’, शाहरुख खान तोड़ेंगे अपने ही कई रिकॉर्ड
The Nun 2 को भी मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
‘द नन 2’ (The Nun 2) साल 2018 में रिलीज हुई ‘द नन’ (The Nun) का सीक्वल है, जिसको काफी पसंद किया गया था। विदेश में फिल्म को क्रेंज काफी जोरों पर नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई फोटो-वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें थिएटर्स में नन के लुक में ही फिल्म देखने पहंचे हैं, जिसको देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘द नन 2’ का क्रेज भी शाहरुख की ‘जवान’ से कम नहीं है। हालांकि, फिल्म किंग खान की फिल्म को टक्कर दे पाती है या नहीं।
Get your tickets before she gets you. The Nun II -Only in Theaters Friday. Get Tickets Now. Link in Bio #ISawANun #TheNun2 #TheConjuringUniverse pic.twitter.com/HPwRZX4mDq
— The Nun (@thenunmovie) September 6, 2023
क्या Jawan को टक्कर दे पाएगी The Nun 2?
बॉक्स ऑफिस पर पहले से आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) और सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। ऐसे में SRK की ‘जवान’ (Jawan) और ‘द नन 2’ (The Nun 2) रिलीज हो चुकी है। ऐसे में कौन किसको मात दे सकता है ये देखा बेहद दिलचस्प होगा।