Thamma Movie Trailer Funny Dailogues: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर कॉमेडी और रोमांस करते हुए नजर आने वाली है. कॉमेडी और रोमांस के साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म में हॉरर का भी तड़का देखने के लिए मिलने वाला है. इस जोड़ी की फिल्म का टाइटल ‘थामा’ है, जिसके ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है. इसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में कई डरावने सीन्स के साथ ही फनी डायलॉग्स भी देखने के लिए मिल रहे हैं. इसमें एक तो सीमा हैदर वाले सचिन की याद दिला रहा है.
2 मिनट 54 सेकेंड के ‘थामा’ के ट्रेलर में जबरदस्त सीन्स देखने के लिए मिले. इसमें शानदार वीएफएक्स के साथ बेहतरीन और बड़े स्केल के विजुअल्स देखने के लिए मिले हैं. ट्रेलर में कई सीन्स ऐसे हैं, जिसे देखकर आपकी रूह कांप सकती है. वहीं, ये आपको हंसाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ता है. चलिए बताते हैं फिल्म के फनी डायलॉग्स के बारे में.
यह भी पढ़ें: हर पंच लाइन लगेगी फनी, आयुष्मान खुराना और परेश रावल को कॉमेडी में टक्कर देंगे नवाजुद्दीन
यहां फ#-फ#कर गुफा हो गई
‘थामा’ के शानदार ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं, जिन्होंने शानदार अभिनय किया है. वहीं, वह कुछ फनी डायलॉग्स से भी आपको हंसाते हैं. इसके ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन का आमना-सामना होता है तो दोनों के बीच बातचीत होती है. इस बीच जब आयुष्मान उनसे डरते हैं तो कहते हैं, ‘क्या सर आपने डरा दिया? यहां फ#@ पड़ी है और आप…’, इस पर नवाजुद्दीन कहते हैं, ‘तेरी एक मिनट में फ# गई, यहां फ#-फ#कर गुफा हो गई.’
तेरे पंचिंग मशीन जैसे दांत दिखा
ये डायलॉग परेश रावल, आयुष्मान खुराना से कहते हुए दिखते हैं. दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्मान के दांत भेड़िए के जैसे हो जाते हैं. इस पर फिल्म में उनके पापा बने परेश उनके दांत देख लेते हैं तो वह उनसे दांत दिखाने के लिए कहते हैं लेकिन, वह दिखाते नहीं हैं. इस पर वह कहते हैं, ‘तेरे पंचिंग मशीन जैसे दांत दिखा.’
यह भी पढ़ें: किसने खरीदी थी बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी की रिंग? प्रोड्यूसर ने खुद कर दिया खुलासा
‘सिंघम’ 8 बार देखी है
‘थामा’ के ट्रेलर में एक जगह पुलिस आयुष्मान खुराना से बात कर रही होती है और पुलिस द्वारा छानबीन की जाती है कि क्या वह सच में शैतान हैं? इस पर जब पुलिस उनके घर जाती है तो एक्टर कहते हैं कि वह पुलिस के लिए कुछ भी करेंगे तो इस पर ‘पंचायत’ के प्रहलाद चा कहते हैं, ‘क्या किया है अब तक?’ तो आयुष्मान कहते हैं, ‘सिंघम 8 बार देखी है.’
लप्पू सा आलोक, झिंगुर सा लड़का…इसमें है क्या?
फिल्म ‘थामा’ के ट्रेलर में परेश रावल इस डायलॉग को बोलते हुए दिखते हैं. वह अपने ऑनस्क्रीन बेटे आलोक यानी कि आयुष्मान की बुराई कर रहे होते हैं. वह कहते हैं, ‘लप्पू सा आलोक, झींगुर सा लड़का…इसमें है क्या?’ उनका ये फनी डायलॉग पाकिस्तान की सीमा हैदर के सचिन की याद दिलाता है. क्योंकि जब इनकी लव स्टोरी चर्चा में आई थी तो सचिन की पड़ोसी ने उनके लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया था.
यहां देखिए ‘थामा’ का ट्रेलर
क्या आमलेट का अंडा बन सकता है?
‘थामा’ में ‘बाहुबली’ के कटप्पा यानी कि सत्यराज भी हैं, जिन्होंने अहम रोल प्ले किया है. परेश रावल अपने बेटे यानी कि आयुष्मान खुराना को ठीक करने के लिए सत्यराज के पास ले जाते हैं तो इस पर ‘बाहुबली’ एक्टर कहते हैं, ‘अंडा आमलेट बन सकता है लेकिन क्या आमलेट अंडा बन सकता है?’ इस पर परेश रावल का भी शानदार जवाब देखने के लिए मिलता है. वह कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता मैं तो वेजिटेरियन हूं.’
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की वो फिल्म, जो कमाई के मामले में निकली धुरंधर, की बजट से 10 से गुना ज्यादा कमाई