---विज्ञापन---

Meteor Garden सीरीज की पॉपुलर एक्ट्रेस का निधन, 48 की उम्र में निमोनिया ने ले ली जान

Barbie Hsu Passed Away: ताइवान की एक्ट्रेस और सिंगर बार्बी ह्सु का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनकी बहन ने दी है, जिससे शोक की लहर दौड़ गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 3, 2025 14:59
Share :
Taiwanese Actress Barbie Hsu Passed Away Due To Pneumonia At Age 48
Barbie Hsu Passed Away. File Photo

Barbie Hsu Passed Away: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘Meteor Garden’ की पॉपुलर एक्ट्रेस बार्बी ह्सु का निधन हो गया है। ताइवान की एक्ट्रेस ने 48 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। उनके निधन की वजह निमोनिया बताई गई है। बता दें कि बार्बी ह्सु को एक्ट्रेस के अलावा फेमस सिंगर भी थीं। कोरिया हेराल्ड के अनुसार, उनकी बहन ने सोमवार को एक्ट्रेस की मौत की पुष्टि की है। साथ ही बताया है कि बार्बी ह्सु अपने परिवार के साथ जापान की यात्रा पर थीं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बहन ने की मौत की पुष्टि

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बार्बी ह्सु की बहन डी ह्सु ने एक बयान के जरिए अपनी बहन की मौत की खबर साझा की है। उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘चंद्र नव वर्ष के दौरान हमारी फैमिली वेकेशन एन्जॉय करने के लिए जापान आई थी। मेरी सबसे प्यारी बहन बार्बी दुर्भाग्य से निमोनिया के कारण हमें छोड़कर चली गई है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से हुई बड़ी चूक, इंडिया की जीत पर लिखा पोस्ट लेकिन इस कारण हुए ट्रोल

बार्बी ह्सु ने दो बार की थी शादी

बार्बी ह्सु की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2010 में चीनी बिजनेसमैन वांग शियाओं फाई से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं। हालांकि 2021 में अपनी पहली शादी से निकलने के बाद बार्बी ने मार्च 2022 में, डीजे कू से शादी कर ली। डीजे कू साउथ कोरिया के फेमस म्यूजीशियन हैं और जो के-पॉप जोड़ी क्लोन के साथ अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

---विज्ञापन---

बार्बी ह्सू इन शोज में आईं नजर

बार्बी ह्सु ने बतौर सिंगिंग 1994 में एसओएस समूह के साथ अपना करियर शुरू किया था। इसका हिस्सा उनकी बहन डी ह्सु भी थीं। बार्बी को चाइनीज टीवी शो Meteor Garden से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। ये शो साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। इसके अलावा वह ‘ए चाइनीज घोस्ट स्टोरी’, ‘सर्मस डिजायर’ और ‘बार्बी रीन ऑफ असैसिन्स’ जैसी सीरीज और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 03, 2025 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें