---विज्ञापन---

प्यार और बदले में कर बैठा ‘Gunaah’, सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज खड़े कर देगी रोंगटे

OTT Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज हमेशा स्ट्रीम होती हैं। आज हम आपको जिस टीवी सीरीज के बारे में बता रहे हैं उसका सस्पेंस आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 7, 2025 15:40
Share :
suspense crime web series 2025 gunaah watch on hotstar gashmeer mahajani surbhi jyoti
OTT Web Series. File Photo

OTT Web Series: वैलेंटाइन वीक आज से शुरू हो गया है। प्यार से भरे इस हफ्ते में ओटीटी लवर्स के लिए कई फिल्में और वेब सीरीज भी स्ट्रीम की गई हैं। अगर आपको क्राइम-सस्पेंस जॉनर देखना पसंद है तो हम आपके लिए प्यार और बदले की एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं, जिसमें सस्पेंस की ओवरडोज है। आपकी सोच से परे इस सीरीज में आपको रोमांस के साथ थ्रिलर का पूरा तड़का मिलेगा। देर किस बात की आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में…

क्या है सीरीज का नाम?

प्यार और बदले पर आधारित जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन जबरदस्त हिट हैं। पहले सीजन में 25 एपिसोड हैं, जबकि दूसरे सीजन में 20 एपिसोड हैं। इस सीरीज का नाम ‘गुनाह’ (Gunaah) है। ‘गुनाह’ का पहला सीजन जून 2024 में स्ट्रीम किया गया था। वहीं इसका दूसरा सीजन इस साल जनवरी, 2025 में स्ट्रीम किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में सस्पेंस का ओवरडोज, खुल जाएंगी दिमाग की नसें!

क्या है ‘गुनाह’ की कहानी?

क्राइम और सस्पेंस से भरपूर ये वेब सीरीज एक कपल तारा और अभिमन्यु की कहानी है जो एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने का सपना देखते हैं। दोनों की जिंदगी परफेक्ट चल रही होती है लेकिन एक ‘रात’ विलेन बनकर अचानक उनकी प्रेम कहानी में एंट्री लेती है। अभिमन्यु पर मर्डर का आरोप लगता है जिसके बाद तारा उसे जेल भेज देती है। जेल में अभिमन्यु को अपने खिलाफ हुई साजिश का पता चलता है।

---विज्ञापन---

अभिमन्यु ठान लेता है कि उसके खिलाफ साजिश रचने वाले को वह माफ नहीं करेगा। प्यार और बदले की कहानी में वह गुनाह पर उतर आता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अभिमन्यु जेल से भाग जाता है। बाहर आने के बाद सबसे पहले वह प्लास्टिक सर्जरी कराता है। नई पहचान और अमीर बनकर अभिमन्यु वापस तारा के पास आता है। उसका सिर्फ एक मकसद होता है कि बदला लेने के लिए वह हर को हद पार करेगा।

गुनाह की स्टारकास्ट

वेब सीरीज ‘गुनाह’ में गश्मीर महाजनी, सुरभि ज्योति और इबाद खान मुख्य किरदार में नजर आए हैं। ये पहली बार हुआ है जब ‘इमली’ एक्टर गश्मीर एंट्री हीरो बनकर स्क्रीन पर नजर आए हैं। सीरीज की शुरुआत में अभिमन्यु का किरदार इबाद खान ने निभाया है। प्लास्टिक सर्जरी के बाद अभिमन्यु के किरदार में गश्मीर महाजनी नजर आए हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 07, 2025 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें