Aarya 3: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। एक्ट्रेस अपनी फेमस वेब सीरीज “आर्या 3” (Arya 3) के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी है कि वे एक बार फिर इस वेब सीरीज की शूटिंग सेट पर वापस लौट गई हैं।
हाल ही में आया था हार्ट अटैक (Aarya 3)
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया था जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने एक लंबे चौड़े पोस्ट में बताया था कि हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था। उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि इतनी फिट रहने वाली एक्ट्रेस को भला कैसे हार्ट अटैक हो सकता है।
आर्या 3 के सेट पर लौंटी एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुष्मिता सेन को ‘आर्या 3’ की शूटिंग के दौरान जयपुर में दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज की शूटिंग रोक दी थी। फिलहाल एक्ट्रेस ठीक हैं और एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वे आर्या 3 के शूटिंग सेट पर वापस लौट आईं हैं। सुष्मिता सेन ने बताया है कि सेहत में सुधार होने के बाद शूटिंग सेट पर वापसी की है और अपनी वेब सीरीज के शूट को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
तलवारबाजी करती नजर आईं
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह तलवारबाजी करते हुए नजर आ रही है। ओपन हेयर, क्लासी लुक में सुष्मिता सेन कहर ढा रही हैं। सुष्मिता सेन ने इस वीडियो के साथ बताया है कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। जिस पल से एक्ट्रेस ने अपना ये वीडियो शेयर किया है उस पल से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। उनकी पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट दिखाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘आपकी वेब सीरीज का इंतजार नहीं कर सकता।’