---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sunny Deol की फिल्म Jaat देखने पर मजबूर करेंगे ये 5 कारण, पहली बार हुआ जो आज तक नहीं हुआ!

सनी देओल की फिल्म जाट इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है। सनी की फिल्म को लेकर कुछ खास बज तो देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन फिर भी ऐसे बहुत सारे कारण हैं जो फिल्म देखने पर मजबूर करते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 12, 2025 15:44
Sunny Deol Movie Jaat
Sunny Deol Movie Jaat

बॉलीवुड में जब बात एक्शन और दमदार परफॉर्मेंस की होती है, तो सनी देओल और रणदीप हुड्डा जैसे नाम खुद-ब-खुद सामने आ जाते हैं। अब ये दोनों दिग्गज एक साथ पर्दे पर आए हैं फिल्म ‘जाट’ के साथ, जिसकी चर्चा रिलीज से पहले ही जोरों पर थी। फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है। आइए जानते हैं वो पांच बड़े कारण जो इस फिल्म को देखने लायक बनाते हैं।

सनी देओल का फुल पावर एक्शन अवतार

अगर आप सनी देओल के घूंसे और दमदार डायलॉग्स के फैन हैं, तो ‘जाट’ आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। फिल्म में उनका एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज और एक्शन सीक्वेंस देखकर यही लगता है कि सनी एक बार फिर उसी जबरदस्त अंदाज में लौटे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उनके एक्शन में जो क्रूरता और ईमानदारी होती है, वो दर्शकों के दिल को छू जाती है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ये सनी देओल की पहली फिल्म है इसलिए उनका डेब्यू काफी खास माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

रणदीप हुड्डा का गहराई वाला अभिनय

रणदीप हुड्डा ने हमेशा ही ये साबित किया है कि वो किरदार को जीते हैं, सिर्फ निभाते नहीं हैं। ‘जाट’ में भी उनके लुक और एक्सप्रेशन देखकर लगता है कि ये किरदार उनके लिए बना ही था। उनकी आंखों में जो गंभीरता और तेवर हैं, वो फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं। उनकी मौजूदगी इस फिल्म को और भी खास बना देती है।

---विज्ञापन---

कहानी जो दिल को छू जाती है

फिल्म सिर्फ एक्शन या स्टारकास्ट पर टिकी नहीं है। इसकी कहानी भी बेहद सशक्त और इमोशनल दिखाई देती है। ‘जाट’ की झलक में ही ये साफ हो गया है कि फिल्म केवल लड़ाई-झगड़े तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जमीन, हक और आत्मसम्मान की गहरी परतें छिपी हैं। ये कहानी एक आम आदमी के संघर्ष की गाथा बनती नजर आ रही है।

दो दमदार स्टार्स की पहली बार जोड़ी

सनी देओल और रणदीप हुड्डा को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। दोनों ही कलाकारों की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है और जब ये दोनों मिलें तो स्क्रीन पर तूफान आना तय है। दोनों की एक्टिंग स्टाइल अलग है, लेकिन एक साथ ये एक परफेक्ट बैलेंस बनाते नजर आ रहे हैं।

मिट्टी से जुड़ी जज्बे की कहानी

इस फिल्म का बैकग्राउंड और थीम देश की मिट्टी से जुड़ा हुआ है। ‘जाट’ सिर्फ एक वर्ग विशेष की कहानी नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की आवाज है जो अपनी जमीन, सम्मान और अस्तित्व के लिए लड़ते हैं। फिल्म की लोकेशन, डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक भी उसी देसीपन को दर्शाता है, जो दर्शकों को अपनी जड़ों की याद दिला देगा।

कुल मिलाकर ‘जाट’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक जज्बा है। सनी देओल का दम, रणदीप की इमोशनल पकड़ और एक ठोस कहानी मिलकर इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना सकती है। अगर आप देश, जमीन और स्वाभिमान की लड़ाई से जुड़ी कहानियां पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: सनी देओल की Jaat या अजीत कुमार की Good Bad Ugly, दूसरे दिन कमाई में किसने मारी बाजी?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 12, 2025 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें