सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं अपनी अगली फिल्म ‘जाट’ के जरिए। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद यह उनकी पहली बड़ी रिलीज है और इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। लेकिन फिल्म जितनी अपनी कहानी और एक्शन को लेकर चर्चा में है उतनी ही इसकी स्टारकास्ट की फीस को लेकर भी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं जो उनके करियर की सबसे बड़ी फीस है। जानिए बाकी कलाकारों को कितनी मिली सैलरी।
सनी देओल की अब तक की सबसे बड़ी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल ने ‘जाट’ फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस ली है। यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फीस मानी जा रही है। खास बात यह है कि सनी ने 42 साल के करियर में पहली बार इतनी मोटी फीस ली है। फिल्म की कुल लागत करीब 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
रणदीप हुड्डा को मिली 7 करोड़ की फीस
फिल्म में रणदीप हुड्डा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें इस फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपए दिए गए हैं। रणदीप अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और उनके फैंस उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं।
साउथ स्टार्स और फीमेल कास्ट
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी अभिनेता जगपति बाबू को उनके रोल के लिए 1 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं ‘बाहुबली’ फेम राम्या कृष्णन को इस फिल्म में अभिनय के लिए 70 लाख रुपए की सैलरी दी गई है।
सैयामी खेर और विनीत सिंह की फीस
फिल्म की फीमेल लीड सैयामी खेर को 1 करोड़ रुपए की फीस मिली है। इसके अलावा, ‘छावा’ फिल्म से पहचान बनाने वाले विनीत कुमार सिंह को ‘जाट’ में उनके रोल के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए के बीच फीस दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘क्योंकि सास भी…’ के नए एपिसोड पर अपडेट, एकता कपूर ने लीड रोल पर दिया हिंट