Gadar 2 New Song Release: 22 साल बाद एक बाद फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को सकीना मैडम और तारा सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसको लेकर दर्शक काफी एक्टासाइटेड भी हैं। सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पेटल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2‘ (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग चल रही है। इसी बीच अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दूसरा नया गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ (Main Nikla Gaddi Leke) रिलीज हो चुका है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रिलीज हुआ नया गाना Main Nikla Gaddi Leke
इस गाने को 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ से ही लिया गया है, जिसको नए अंदाज के साथ दर्शकों के सामने पेश किया गया है और नए अंदाज में इस गाने को बेहद पसंद भी किया जा रहा है। गाने के वीडियो में अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा ओरिजनल चार्म के साथ वापस लौटे हैं।
यह भी पढ़ें: Sunny Deol ने 16 साल तक क्यों नहीं की Shahrukh Khan से बात? इंटरव्यू में किया खुलासा
गाने का रीप्राइज्ड वर्जन ने जीता लोगों का दिल
गाने का रीप्राइज्ड वर्जन दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा। इससे पहले फिल्म के एक और पुराने गाने ‘उड़ जा काले कावा’ के रीप्राइज्ड वर्जन रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों का दिल जीता लिया था। वहीं, अब निर्माताओं ने इस गाने को रिलीज कर फिल्म को आधा हिट तो बना ही लिया है। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने के वीडियो पर अबतक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
क्या होगी Gadar 2 की कहानी?
साथ ही फैंस कमेंट्स कर गाने के लिए अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं। इस गाने को भी उदित नारायण, आदित्य नारायण और मिथुन ने ही अपनी आवाज दी है। ‘गदर’ फिल्म के सभी गायनों ने ‘गदर 2’ में भी अपनी आवाज का जादू बरकरार रखा है।
इस गाने ने ‘गदर 2‘ का इंतजार कर रहे फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो, इस बार तारा सिंह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपने देश और अपने परिवार के सम्मान के लिए लड़ते नजर आएंगे।