Suniel Shetty-Athiya Shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और उनकी बेटी दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।
इस इंस्टाग्राम स्टोरी में अथिया ने अपनी एक फोटो शेयर की और इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो बेहद मजेदार है। वहीं, अब अथिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही इस पर खुद अथिया के पिता यानी सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है।
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna के डीपफेक वीडियो पर Vijay Deverakonda ने किया रिएक्ट, बोले- ये बहुत जरूरी…
अथिया ने शेयर की फोटो
बता दें कि अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी शेयर की है उसमें उनकी खुद की फोटो है। इस फोटो में एक्ट्रेस बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही है। साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो बहुत मजेदार है। अथिया ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा कि स्टोल @suniel.shetty’s belt today इसके साथ अथिया ने बड़ी-सी स्माइल का इमोजी भी शेयर किया है।
सुनील शेट्टी ने बेटी को बताया ‘चोर’
इतना ही नहीं बल्कि अथिया के पिता अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस स्टोरी को रिशेयर किया है। साथ ही उन्होंने भी अपनी बेटी के लिए मजेदार कैप्शन लिखा। इस पोस्ट को रिशेयर करते हुए सुनील ने अपनी स्टोरी में लिखा कि ‘चोर’ साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी शेयर किया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर दोनों का पोस्ट वायरल हो रहा है।
हाल ही में मनाया 31वां बर्थडे
बता दें कि हाल ही में अथिया ने अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अथिया के जन्मदिन पर सुनील शेट्टी ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी। सुनील ने पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी। बताते चलें कि सुनील ने जो फोटो शेयर की वो अथिया और केएल राहुल की शादी की फोटो है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुनील ने अपने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे मॉय बेबी।