बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशवासियों से एकजुट होकर रहने के लिए कहा था। अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने फैंस से नया आग्रह किया है। एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा है कि वह फिर से कश्मीर जाना चाहते हैं। उन्होंने अपने फैंस से भी ऐसा करने का अनुरोध किया है। बता दें कि पिछले हफ्ते 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने करीब 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले से पूरे देशभर के लोगों में गुस्से का उबाल देखने को मिल रहा है।
क्या बोले एक्टर सुनील शेट्टी?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर जाने को लेकर सुनील शेट्टी ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘जरूर! सभी को ऐसा करना चाहिए क्योंकि हमें एकजुट होकर रहना है। कश्मीर में नए व्यवसाय खोलने के लिए कई लोग जा रहे थे और कश्मीर पंडित वहां जाकर व्यवसाय स्थापित करना चाहते थे। वहां रहना चाहते थे। ये सब बहुत खूबसूरत था लेकिन आतंकी हमले ने सब बर्बाद कर दिया था।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेना को शामिल करने का फैसला ले रहे हैं। एक बार जब ये मामला सेना के हाथ में चला जाएगा तो स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा। हमें नफरत और डर को रोकना होगा। ऐसी स्थिति है कि हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा।’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ ने ‘रामलीला’ का सीन किया कॉपी? यूजर्स ने दिखाए सबूत
सुनील शेट्टी ने किया था आग्रह
बता दें कि इससे पहले सुनील शेट्टी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने देशवासियों और अपने प्रशंसकों से आग्रह करते हुए कहा था कि ‘कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। इसलिए नेता, सेना और हर कोई इस कोशिश में लगा हुआ है। भारतीय होने के नाते हमारी अगली छुट्टी कश्मीर में होनी चाहिए। उनको ये दिखाना होगा कि हम नहीं डरेंगे। वाकई में डर है भी नहीं।’