---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

साउथ कोरियाई व्लॉगर Kelly के साथ भारत में बदसलूकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

South Korean Vlogger Kelly Harassed By Man: दक्षिण कोरियाई व्लॉगर केली के साथ भारत में बदसलूकी की घटना सामने आई है।

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 17, 2023 23:20
South Korean Vlogger Kelly
Social media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

South Korean Vlogger Kelly Harassed By Man: इन दिनों दक्षिण कोरियाई व्लॉगर केली भारत की यात्रा पर हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने केली के साथ बदसलूकी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद केली डरी-सहमी नजर आईं और वो घटनास्थल से चली गईं।

यह भी पढ़ें- मशहूर अभिनेत्री ICU में भर्ती, फैंस कर रहे एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ

---विज्ञापन---

दक्षिण कोरियाई व्लॉगर केली के साथ बदसलूकी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब केली जब अपना व्लॉग शूट कर रही होती हैं, तो इस दौरान एक व्यक्ति आता है और केली को पकड़ लेता है। वह दूसरे आदमी से कहता है कि इतनी दूर मत खड़े रहो और उसे ऐसे ही पकड़ो। इस दौरान केली खुद को उससे दूर करने की कोशिश करती हैं।

यूजर्स ने घटना को बताया शर्मनाक

हालांकि घटना के बाद केली ने कहा कि उन्हें वास्तव में गले मिलना पसंद है, लेकिन इस तरह से नहीं। इस घटना के बाद से कुछ यूजर्स केली से माफी भी मांग रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि आपके साथ इस तरह के बिहेव की उम्मीद नहीं थी, इसके लिए हम आपसे माफी मांगते हैं।

यह भी पढ़ें- Dunki की रिलीज में चार तो Salaar की रिलीज में पांच दिन बाकी, बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा धमाका?

पहले भी हुई ऐसी घटना

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब भारत में किसी व्लॉगर के साथ इस तरह की घटना हुई है। पिछले दिसंबर में भी खार की एक व्यस्त सड़क पर एक 24 वर्षीय दक्षिण कोरियाई व्लॉगर का दो लोगों ने पीछा किया और उसे परेशान किया था। यह घटना उनके लाइव व्लॉग में कैद हो गई।

संदिग्धों की पहचान 19 वर्षीय मोबीन चंद मोहम्मद शेख और 21 वर्षीय मोहम्मद नकीब अंसारी के रूप में की गई थी। दोनों खार के स्थानीय निवासी थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था, हालांकि उन्हें 15-15 हजार रुपये पर जमानत दे दी गई।

First published on: Dec 17, 2023 11:13 PM

संबंधित खबरें