---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर ने डायरेक्टर पर गोली चलाई, हत्या के प्रयास में तांडव राम गिरफ्तार

Actor Arrested Due To Murder Attempt: फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर आई है कि फेमस एक्टर तांडव राम ने डायरेक्टर पर जानलेवा हमला किया जिसमें सौभाग्य से उसकी जान बच गई। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 19, 2024 13:10
Share :
Thandav ram

Actor Arrested Due To Murder Attempt: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टेलीविजन और फिल्म अभिनेता तांडव राम को निर्देशक भरत नवुंदा की हत्या के प्रयास के आरोप में चंद्रा लेआउट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर यह विवाद निर्देशक भरत की उस अधूरी फिल्म के प्रोजेक्ट से जुड़ा है दिसमें तांडव राम काम कर रहे थे, लेकिन उसे बीच में ही रोक दिया गया। फिल्म का नाम है देवानामप्रिया।

कहां की है घटना

मनोरजंन जगत से खबर आई है कि एक्टर तांडव राम ने डायरेक्टर भरत नवुंदा की हत्या का प्रयास किया। ये मामला सुब्बाना गार्डन के पास बापूजी लेआउट में निर्माता कुमारस्वामी के घर पर हुई। ‘जोड़ी हक्की’ और ‘भूमिगे बंध’ ‘भगवंता’ जैसे फेमस टेलीविजन सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले तांडव राम ने रुके हुए प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए फिल्म मुगिल पीट के निर्देशक भरत से मिलने का प्लान बनाया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 16 में 25 लाख का सवाल का जवाब जानते हैं क्या? छत्तीसगढ़ के निशांत ने जीते 25 लाख

थंडव ने चलाई गोली

जिन लोगों ने ये अपनी आंखों से देखआ उन्होंने बताया कि दोनों मिले और रुके हुए प्रोजेक्ट पर काम किया। पहले दोनों के बीच में तीखी बहस शुरू हुई और फिर बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि राम ने कथित तौर पर लाइसेंसी बन्दूक निकाली और भरत को धमकाया। बात इतनी बिगड़ गई कि अभिनेता बेकाबू हो गया और गुस्से में एक गोली चला दी। लेकिन भरत लकी रहे की निशाना चूक गया और गोली दीवार पर जा लगी।

---विज्ञापन---

भरत ने की पुलिस कंप्लेंट

इस हमले के बाद भरत इतने डर गए कि उन्होंने तुरंत चंद्रा लेआउट पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए तांडव राम को गिरफ्तार कर लिया। एक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

क्या था पूरा विवाद

करीबी सूत्रों के अनुसार, ये पूरा मामला वित्तीय तनाव से भी जुड़ा है। कथित तौर पर तांडव राम ने भरत को शुरू में 2 लाख रुपये और बाद में फिल्म के निर्माण के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये का दिए थे। हालांकि, प्रोजेक्ट को रोक दिया गया, जिससे प्रोफेशनल और आर्थिक विवाद पैदा हो गया।

यह भी पढ़ें: पहले पति ने बुरी तरह पीटा, दूसरे ने भी किया शोषण, जले हुए चेहरे से पाया फेम, पहचाना कौन

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 19, 2024 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें