Sonu Sood WhatsApp Account Started: अभिनेता सोनू सूद का व्हाट्सएप अकाउंट कई घंटों के बाद अब फिर से शुरू हो गया है। इसकी जानकारी एक्टर ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी है। करीब 61 घंटे की परेशानी के बाद सोनू का व्हाट्सएप अकाउंट फिर से चालू हुआ है। इस बीच सोनू के व्हाट्सएप अकाउंट पर कई हजार मैसेज की लंबी-लाइन लग गई और बड़ी संख्या में एक्टर को मैसेज आ रहे हैं।
❤️🙏 pic.twitter.com/oxjddrLzPm
---विज्ञापन---— sonu sood (@SonuSood) April 28, 2024
पोस्ट कर दी जानकारी
सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि फाइनली मेरा व्हाट्सएप अकाउंट फिर से शुरू हो गया है। हालांकि 61 घंटे में 9483 मैसेज मिले हैं, थैंक्स। इसके साथ ही एक्टर ने हंसने वाली और दिल की इमोजी भी शेयर की है। सोनू का अकाउंट फिर से शुरू होने से फैंस भी बेहद खुश हैं।
My number does not work on @WhatsApp.
I have been facing this problem many a times.
I feel time for you guys to upgrade your services. pic.twitter.com/yi2nWIive6— sonu sood (@SonuSood) April 26, 2024
61 घंटे पहले बंद हुआ था सोनू का व्हाट्सएप
बता दें कि 61 घंटे पहले सोनू का व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो गया था, जिसको लेकर सोनू ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया था। इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा था कि मेरा व्हाट्सएप अकाउंट काम नहीं कर रहा है और अब जागने का टाइम आ गया है फ्रेंड्स। साथ ही एक्टर ने कंपनी के प्रति गुस्सा भी जाहिर किया था। हालांकि अब सोनू का व्हाट्सएप अकाउंट फिर से शुरू हो गया है और फैंस मैसेज की इतनी ज्यादा संख्या देखकर हैरान हैं।
फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में सोनू
जैसे ही सोनू के व्हाट्सएप अकाउंट बंद होने की खबरें आई, तो फैंस भी हैरान हो गए कि आखिर क्या चल रहा है, लेकिन अब सब ठीक हो गया है। इसी के साथ अगर सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का फैंस को बेकरारी से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि सोनू की ये फिल्म क्या कमाल करेगी?
यह भी पढ़ें- Arijit Singh ने लाइव कॉन्सर्ट में Mahira Khan को कहा ‘सॉरी’! आखिर सिंगर से हुई क्या भूल?