---विज्ञापन---

Arti Singh ने मदर्स डे पर खोला सीक्रेट, शादी का दिवंगत मां से बताया कनेक्शन

Arti Singh Mother’s Day Emotional Post: मदर्स डे के दिन अपनी मां को याद कर आरती सिंह भावुक हो गई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उन्होंने अपनी शादी पर एक खास चीज की थी क्योंकि वो अपनी मां की तरह लगना चाहती थीं। अब वो क्या था इसका खुलासा उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 5, 2024 17:23
Share :
Arti Singh Mother’s Day Emotional Post
Arti Singh Mother’s Day Emotional Post

Arti Singh Mother’s Day Emotional Post: गोविंदा (Govinda) की भांजी आरती सिंह (Arti Singh) अपनी शादी से ही सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने उस दौरान सभी रस्मों में खूब लाइमलाइट बटोरी थीं। सबसे ज्यादा चर्चा तो आरती की शादी की हुई जब उनके रूठे मामा अपनी भांजी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। गोविंदा को आरती की शादी में शामिल होता देख पूरी दुनिया हैरान थी। वहीं, आरती सिंह की विदाई का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस खुद कार चलाकर अपने दूल्हे राजा को ले गई थीं।

मदर्स डे पर इमोशनल हुईं आरती

वहीं, अब आरती सिंह की शादी से जुड़ा एक खास खुलासा हुआ है। एक्ट्रेस ने अब अपने फैंस को मदर्स डे के स्पेशल मौके पर एक सीक्रेट बताया है। एक्ट्रेस की शादी का उनकी मां से एक खास कनेक्शन है। आरती सिंह अपनी शादी पर मां को खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया था। इस बारे में उन्होंने किसी को भी नहीं बताया लेकिन आज मदर्स डे आया है तो वो खुद को ये राज बताने से रोक नहीं पाईं। बता दें, बचपन में ही आरती ने अपनी मां को हमेशा के लिए खो दिया था। आरती के जन्म के कुछ दिन बाद ही उनकी मां की मौत हो गई थी।

---विज्ञापन---

शादी से जुड़ा खोला खास सीक्रेट

ऐसे में आरती बचपन से मां की ममता के लिए तरसी हैं। आज उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर कर अपनी मां को याद किया है। साथ ही आरती ने कई ऐसे राज खोले हैं जिन्हे सुनकर उनके फैंस भी इमोशनल हो जाएंगे। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी शादी की तस्वीर और अपनी मां की शादी की तस्वीर शेयर की है। दोनों में एक चीज कॉमन है। जिसका खुलासा उन्होंने अपने कैप्शन में किया है। आरती सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अपनी मां जैसी… में ओल्ड स्कूल सोल हूं लेकिन मैंने ये बिंदी बिल्कुल अपनी मम्मी जैसी लगाई थी।’

यह भी पढ़ें: Mr And Mrs Mahi Trailer: Janhvi और Rajkummar की फिल्म में दिखेगी प्यार और सपनों की कहानी, फैंस को भाया ट्रेलर

मां से है एक्ट्रेस के वेडिंग लुक का कनेक्शन

आरती ने बताया, ‘आज मेरी मां की आत्मा बेहद खुश होगी। मैं जानती हूं वो मेरे आस-पास हैं और हमेशा की तरह मुझे आशीर्वाद दे रही हैं।’ आरती ने कहा ‘आई लव यू मम्मा, मैं हमेशा की तरह चाहती हूं कि काश आपके साथ मेरी एक फोटो होती। हैप्पी मदर्स डे मम्मा।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख उनके चाहने वाले भी भावुक हो गए हैं। आरती सिंह का ब्राइडल मेकअप बिल्कुल वैसा ही लग रहा है जैसा उनकी मां का है। इसे देखकर साफ समझ आ रहा है कि एक्ट्रेस शादी वाले दिन अपनी मां को कितना मिस कर रही थीं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 12, 2024 06:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें