---विज्ञापन---

Smriti Irani ने एक्टर को सरेआम जड़ा था थप्पड़, कान में बजी सीटी, कई साल बाद हुआ शॉकिंग खुलासा

Smriti Irani Slapped Amit Tandon: एक्टिंग की दुनिया छोड़ चुकी स्मृति ईरानी ने अब राजनीति में अपना एक मुकाम बना लिया है। हाल ही में एक एक्टर ने खुलासा किया है कि एक बार स्मृति ने उन्हें सरेआम इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि कान में सीटी बज गई।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 9, 2024 12:44
Share :
Smriti Irani Slapped Amit Tando

Smriti Irani Slapped Amit Tandon: एक्टर अमित टंडन (Amit Tandon) इतने हैंडसम हैं कि वो कई सारी लड़कियों का क्रश हैं। बेशक अब उन्होंने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो, लेकिन वो अभी भी लाखों दिलों पर राज करते हैं। हिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘मिहिर विरानी’ का रोल अदा करने वाले अमित टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसे सुन कुछ देर के लिए तो सभी हैरान रह गए। दरअसल उन्होंने थप्पड़ कांड की बात कही जिसमें स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला…

स्मृति ईरानी का थप्पड़

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में अमित टंडन ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट की बात की। उन्होंने बताया कि मुझे स्मृति ईरानी का थप्पड़ आज भी याद है। वो बोले कि मेरी कई सारे हट्टे-कट्टे लोगों से लड़ाई हुई है और मार भी खाई है। लेकिन स्मृति का वो थप्पड़ मैं कभी नहीं भूल सकता जिसने मेरे कानों में सीटी बजा दी थी। एक्टर बोले कि वो थप्पड़ उन्हें हमेशा याद रहेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:कई महिलाओं संग संबंध, पत्नी को दिया धोखा, गलतियों को याद कर फूट फूटकर रोए ‘मिहिर विरानी’

स्मृति ने क्यों मारा अमित को थप्पड़

अमित ने बताया कि स्मृति ने अमित को थप्पड़ क्यों मारा था। दरअसल एक सीन शूट करना था, उसमें मेरा रोल था कि मुझे उनसे बदतमीजी से बात करनी थी। हालांकि उन्हें भी रियल थप्पड़ नहीं मारना था, लेकिन स्मृति ने इतनी जोर से चांटा मारा कि कान में सीटी सी बज गई। उन्होंने कहा कि दो दिन तक तो मेरे कान में से अजीब सी आवाज आती रही। एक्टर ने बोला कि उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा और उनके गाल पर फिंगर प्रिंट छप गए थे।

---विज्ञापन---

सेट पर सब हो गए थे सुन्न

अमित टंडन ने बताया कि जब उनके साथ ये हादसा हुआ तो सेट पर हितेन तेजवानी, रक्षंदा खान के अलावा सारी स्टार कास्ट मौजूद थी। जैसे ही उन्हें थप्पड़ पड़ा तो वहां खड़े सभी लोग सुन्न हो गए। किसी को समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो गया है। एक्टर ने एकता कपूर के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की और बताया कि पहले तो उनके साथ अच्छा बॉन्ड था, लेकिन अब कोई खास बातचीत नहीं है।

यह भी पढ़ें: 9/11 आतंकवादी हमले में गर्लफ्रेंड की दर्दनाक मौत, प्रेमिका का सपना पूरा करने के लिए अमित बने हीरो

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 09, 2024 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें