---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

8.4 IMDb रेटिंग वाली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म, जो Z5 पर आते ही बनी ट्रेंडिंग; पुलिस-कैदी की दिखी कहानी

Z5 Trending Movie: जी5 पर हाल ही में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. फिल्म में आपको एक कैदी और पुलिस की कहानी देखने को मिलेगी. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 24, 2026 14:25
sirai movie
Z5 पर ट्रेंड कर रही फिल्म

Z5 Trending Movie: इंडस्ट्री की कई फिल्में ऐसी हैं जो समाज की असलियत दिखाते हुए लोगों की आंखें खोल देती हैं. इन फिल्मों की कहानी ऑडियंस के दिल को छू जाती हैं. Z5 पर भी हाल ही में एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई है जिसमें दिल छू जाने वाली कहानी को दिखाया गया है. इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में पुलिस और कैदी की कहानी को दिखाया गया है. हालांकि फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन Z5 पर रिलीज होते ही ये फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गई. 8.4 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म का नाम ‘सिराई’ हैं. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे समाज की कहानी कहती है जो अंदर से बंटा हुआ है. जहां व्यवस्था अक्सर जबरदस्ती कायम रहती है. सुरेश राजकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी काथिरवन के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक पुलिसकर्मी होता है और वो कैदियों को जेल से अदालत ले जाता है. इसी बीच काथिरवन की मुलाकात एक ऐसे कैदी से होती है जो पांच साल से न्याय का इंतजार कर रहा होता है. इस कैदी का नाम अब्दुल रऊफ होता है. इसके बाद काथिरवन को अब्दुल अपनी कहानी बताता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘क्या विरासत छोड़ूंगा?’, सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ के तंबाकू के ऐड का ऑफर, कहा- ‘सब पर दाग…’

ट्विस्ट एंड टर्न्स

फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब काथिरवन कैदी अब्दुल को अदालत ले जा रहा होता है और बीच रास्ते में अब्दुल गायब हो जाता है. जिससे पुलिस टीम की जांच और ज्यादा मुश्किल हो जाती है. फिर इसके बाद पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसी बीच काथिरवन अपराध, कानून और इंसानी भावनाओं के बीच के टकराव को बेहद करीब से महसूस करते हैं. फिल्म में काथिरवन करीब 500 कैदियों को जेल से अदालत ले जाने का काम करता है जिसके बाद उसकी लाइफ में कई बदलाव भी आते हैं, ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को Z5 पर देखना होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 70-80 करोड़ के बजट में बनी वो फिल्म, जिसने की थी 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई, 2015 में हुई थी रिलीज

सोचने पर मजबूर करेगी फिल्म

शॉर्ट में जानें तो ‘सिराई’ दरअसल नफरत, व्यवस्था और इंसानियत के बीच फंसे दो लोगों के अधूरे प्रेम की कहानी है. फिल्म की कहानी आपको सोचने पर मजबूर करती है. सादा ट्रीटमेंट, मजबूत अभिनय और असरदार म्यूजिक, इसे एक बेहतरीन फिल्म बनाते हैं. फिल्म में विक्रम प्रभु और एलके अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए हैं.

First published on: Jan 24, 2026 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.