सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का तीसरा गाना ‘सिकंदर नाचे’ फाइनली रिलीज कर दिया गया है। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है कि भाईजान एक बार फिर पूरे स्वैग में डांस करते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं रश्मिका मंदाना उनके साथ ताल से ताल मिलाती हुई नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस पार्टी सॉन्ग को देखने के बाद भाईजान के फैंस का क्या रिएक्शन है? आइए जानते हैं…
सलमान-रश्मिका की दिखी केमिस्ट्री
सिकंदर के नए गाने ‘सिकंदर नाचे’ में आप देख सकते हैं कि सलमान खान फंकी लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना ने गोल्डन और व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। दोनों के डांस मूव्स काफी किलर हैं। जाहिर है कि सलमान खान अपने हर गाने में एक हुक स्टेप जरूर करते हैं जो फैंस का ध्यान खींचता है। इस नए गाने में उन्होंने लेटकर डांस किया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बी हैप्पी’ के लिए अभिषेक बच्चन कैसे बने रेमो डीसूजा की पहली पसंद? हुआ रिवील
फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन
सलमान खान और रश्मिका मंदाना के नए गाने ‘सिकंदर नाचे’ के रिलीज होते ही फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘नो डर्टी, नो रीमेक, नो किसिंग, नो ओवर एक्टिंग, सिर्फ प्योर मेलोडी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह भाईजान, मैं सच में इम्प्रेस हो गया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म सिनेमा का किंग।’ वहीं कुछ फैंस हार्ट इमोजी शेयर करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं।
कब तक आएगा सिकंदर का ट्रेलर?
बता दें कि सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ के अभी तक दो गाने ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ रिलीज हो चुके हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इसके अलावा फिल्म की टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। ईद 2025 पर रिलीज हो रही ‘सिकंदर’ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ‘सिकंदर’ की शूटिंग अब भी जारी है और एडिटिंग भी साथ-साथ चल रही है। इस वजह से ट्रेलर के रिलीज होने में देरी हो रही है।