पहलगाम हमले का दर्द अभी भी हिंदुस्तान को हो रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूस पर्यटकों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। घटना पर हर कोई दुख जता रहा है और अब इस घटना को ध्यान में रखते हुए एक और सिंगर ने अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस और यूजर्स को इसकी जानकारी दी है।
श्रेया ने कॉन्सर्ट किया कैंसिल
दरअसल, पहलगाम घटना के बाद अब मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। जी हां, अपने इंस्टाग्राम पर श्रेया ने एक स्टोरी पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हाल ही में पहलगाम में हुई दुखद घटना के बाद ऑर्गेनाइजर और कलाकारों ने मिलकर शनिवार, 26 अप्रैल को सूरत में होने वाले अपकमिंग शो को कैंसिल करने का फैसला लिया है।

Shreya Ghoshal
सिंगर ने क्या कहा?
अपने पोस्ट में सिंगर ने आगे लिखा कि सभी को पूरा पैसा वापस मिलेगा और आपके मूल भुगतान मोड में पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। बाकी किसी भी जानकारी के लिए events@district.in पर पूछ सकते हैं। हमें समझने के लिए धन्यवाद। गौरतलब है कि श्रेया घोषाल से पहले अरिजीत सिंह ने अपना चेन्नई कॉन्सर्ट कैंसिल किया था।
पहलगाम आतंकी हमला
अरिजीत के अलावा पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने भी अपनी कल की रिलीज पोस्टपोन की थी। वहीं, रैपर बादशाह ने भी अपने म्यूजिक लॉन्च को कैंसिल किया था। पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद तमाम सिंगर्स ने अपने शोज और कॉन्सर्ट कैंसिल किए हैं और घटना पर दुख जाहिर किया है। बता दें कि कश्मीर की धरती पर एक बार फिर मासूमों का खून बहा है। पहलगाम में हमले के बाद अब भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है और तत्काल प्रभाव से की बड़े फैसले कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Vikrant Massey निभाएंगे आध्यात्मिक गुरु का रोल, सिद्धार्थ आनंद ला रहे इंटरनेशनल लेवल की फिल्म