---विज्ञापन---

Sania Mirza की तरह Sana Javed की जड़ें भी भारत में, Shoaib Malik से कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

Shoaib Malik-Sana Javed Love story: भारत से शोएब की नई बेगम का खास कनेक्शन। जानें कैसे, कब और कहां शुरू हुई कपल की लव स्टोरी?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 21, 2024 07:34
Share :
Shoaib Malik-Sana Javed Love story
कैसे शुरू हुई कपल की लव स्टोरी? फोटो आभार- इंस्टाग्राम

Shoaib Malik-Sana Javed Love story: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। जैसे ही कपल की शादी की तस्वीरे सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया।

इस बीच सब ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर इन दोनों की मुलाकात कहां हुई और कैसे कपल की लव स्टोरी की शुरूआत हुई। आइए आपको बताते हैं, साथ ही बताते हैं कि शोएब की नई बेगम का भारत से भी क्या कनेक्शन हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘आंसुओं की…’, अपनी मां से बहुत प्यार करते थे Sushant Singh Rajput

सना और शोएब ने पोस्ट कर दी जानकारी

बीते दिन शोएब और सना ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी शादी का ऑफिशियली ऐलान कर दिया। सना जावेद की बात करें तो उनका भारत से रिश्ता बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सना के पूर्वज भारत के हैदराबाद से थे और विभाजन के समय वो पाकिस्तान चले गए। हालांकि सना मूल रूप से पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली हैं। सना 25 मार्च 1993 को पैदा हुई थी और उनका जन्म साऊदी अरब के एक शहर में हुआ था।

कब और कैसे शुरू हुई कपल की लव स्टोरी?

दरअसल, पाकिस्तान के एआरवाई चैनल के फेमस गेम शो ‘जीतो पाकिस्तान’ के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। इसी शो में सना और शोएब 10 महीने पहले गेस्ट बनकर आए थे। इस दौरान दोनों ने खूब मस्ती की थी और इसी शो के सेट से दोनों की दोस्ती की शुरूआत हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और अब दोनों ने शादी कर ली। महज 10 महीने पहले शुरू हुई सना और शोएब की लव स्टोरी अब शादी में बदल चुकी है।

पटरी पर नहीं चल रही थीं शोएब और सना की पुरानी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा लाइफ पटरी पर नहीं थी। ‘जीतो पाकिस्तान’ के सेट पर दोनों में एक-दूसरे को प्यार मिला। हालांकि कुछ दिनों पहले भी इस कपल की लव स्टोरी की चर्चा हुई थी, जब शोएब ने सना को जन्मदिन विश किया था। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर शोएब ने लिखा था कि हैप्पी बर्थडे बड़ी और अपनी और सना की फोटो शेयर की। तब दोनों की लव स्टोरी की चर्चा हुई थी। अब शोएब ने अपनी बड़ी से शादी कर उन्हें अपना हमसफर बना लिया है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 21, 2024 07:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें