---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट Shilpa Shirodkar कोविड पॉजिटिव, फैंस ने कहा- ‘मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं’

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। हाल ही में वह बिग बॉस 18 में नजर आई थीं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 19, 2025 20:06

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, जो हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर आई थीं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 90 के दशक की इस लोकप्रिय अभिनेत्री के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। शिल्पा हाल ही में अपने वजन कम करने और बिग बॉस के सफर को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं।

शिल्पा शिरोडकर की हेल्थ अपडेट

सोमवार को शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली और बताया, “हेलो दोस्तों! मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।” उनकी इस खबर के बाद उनके फैंस और चाहने वालों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की है। लोग उनके साथ अपने जुड़ाव को जाहिर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

फैंस का रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाइए,” तो किसी ने कहा, “क्या… ओह मैम… प्लीज अपना ख्याल रखिए।” किसी और ने लिखा, “गेट वेल सून शिल्पा मैम।” एक फैन ने लिखा, “हे भगवान… जल्दी ठीक हो जाइए,” और एक ने लिखा, “ओह! कृपया ध्यान रखिए शिल्पा जी, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”

शिल्पा शिरोडकर कौन हैं

शिल्पा शिरोडकर एक भारतीय अभिनेत्री और पूर्व मॉडल हैं। उन्होंने 1989 से 2000 के बीच कई हिंदी फिल्मों में काम किया और बहुत लोकप्रिय रहीं। फिर उन्होंने 13 साल का ब्रेक लिया और 2013 में टीवी शो ‘एक मुट्ठी आसमान’ से वापसी की। बाद में वो बिग बॉस 18 में भी नजर आईं। उनकी शादी 2000 में अपरेश रंजीत से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर की शादी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से हुई है।

बिग बॉस 18 के बाद शिल्पा अपने वजन कम करने को लेकर चर्चा में रहीं। मार्च में उन्होंने बताया कि उन्होंने 13 से 14 किलो वजन घटाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरा बिग बॉस सफर बदलाव, सीख और ग्रोथ से भरा रहा है। अब के नए रूप को एंजॉय कर रही हूं!” इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की और उनकी मेहनत की सराहना की।

ये भी पढ़ें-क्या Anu Aggarwal को नहीं मिली थी ‘Aashiqui’ की पूरी फीस? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

First published on: May 19, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें