---विज्ञापन---

Shamita Shetty के साथ Indigo ने कर दी ऐसी हरकत, मुसीबत में फंसी एक्ट्रेस

Shamita Shetty Slams Indigo: शमिता शेट्टी का चंडीगढ़ एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस इस वीडियो में इंडिगो एयरलाइंस को फटकार लगा रही हैं। लेकिन क्यों चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 29, 2024 13:28
Share :
Shamita Shetty Slams Indigo:
Shamita Shetty Slams Indigo:

Shamita Shetty Slams Indigo: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया है। अब उनका गुस्सा फूट पड़ा है। शमिता को इंडिगो ने इतना परेशान कर दिया है कि अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर उन्हें फटकार लगाई है। शमिता ने इस वीडियो में क्या कहा है और इंडिगो ने एक्ट्रेस को किस परेशानी में डाल दिया है इसका खुलासा भी शमिता ने अपने इस वीडियो में ही किया है। शमिता से पहले भी हाल ही में कई और सेलेब्स को इंडिगो से ट्रेवल करते दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ा था। अब इस लिस्ट में शमिता शेट्टी भी शामिल हो गई हैं।

बिना पूछे इंडिगो ने उतार दिया शमिता शेट्टी का बैग

आपको बता दें, शमिता शेट्टी ने अपना ये वीडियो चंडीगढ़ एयरपोर्ट से शेयर किया है जहां इंडिगो की वजह से वो फंस गई हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में कह रही हैं, ‘मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फंसी हुई हूं। मैं इंडिगो एयरलाइन से जयपुर से चंडीगढ़ ट्रेवल कर रही थी और मुझे बिना बताए मेरे बैग उतार दिए गए। मैं यहां एक इवेंट के लिए आई थी। मेरे हेयरड्रेसर का और मेरा बैग उतर दिया गया क्योंकि कुछ वजन का इशू था। ऐसा कुछ करने से पहले क्या मुझे इन्फॉर्म नहीं किया जाना चाहिए था?’

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस के पास इवेंट के लिए नहीं हैं कपड़ें

शमिता शेट्टी ने अपने इस वीडियो में आगे कहा, ‘इंडिगो मुझे इन्फॉर्म किए बिना ही इस तरह का काम करने की पूरी छूट ले सकता है और मुझसे उम्मीद कर रहा है कि मैं चंडीगढ़ आने वाली उनकी अगली फ्लाइट का इंतजार करूं, जो रात 10:30 बजे है, मेरे इवेंट के खत्म होने के बाद। जैसा कि मैंने कहा मैं यहां एक इवेंट के लिए आई हूं। ग्राउंड स्टाफ को भी नहीं पता कि क्या करना है या हमारी मदद कैसे करनी है।’

यह भी पढ़ें: Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 20 साल का लड़का गिरफ्तार

शमिता ने मांगी मदद

इसके बाद शमिता ने एक और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ अपनी परेशानी बांटी है। शमिता इस वीडियो में कह रही हैं, ‘चंडीगढ़ में फंसी हुई हूं और इवेंट में पहनने के लिए कोई कपड़े नहीं हैं। अगर कोई भी चंडीगढ़ के डिजाइनर इसे देख रहे हैं तो प्लीज कुशल से संपर्क करें। हमें आउटफिट चाहिए।’ शमिता को अपने एक इवेंट में इंडिगो की लापरवाही की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इवेंट अटेंड करने तक के लिए उनके पास कपड़े नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो जारी किया जो इवेंट का है और वो बता रही हैं कि उनका दिन कितना खराब गया क्योंकि इंडिगो ने उनका बैग बिना बताए उतार दिया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 29, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें