---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rakhi Sawant के सपोर्ट में बोलीं Sherlyn Chopra, गौहर खान को दिया ये जवाब

Sherlyn Chopra Support Rakhi Sawant: ड्रामा क्ववीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी एक-दूसरे पर खूब तंज कस रहे हैं और चर्चा का विषय बने हुए हैं। आए दिन दोनों एक-दूसरे को लेकर कोई ना कोई नया खुलासा करते नजर आते […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Sep 11, 2023 11:46
Sherlyn Chopra Support Rakhi Sawant
Sherlyn Chopra Support Rakhi Sawant

Sherlyn Chopra Support Rakhi Sawant: ड्रामा क्ववीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी एक-दूसरे पर खूब तंज कस रहे हैं और चर्चा का विषय बने हुए हैं। आए दिन दोनों एक-दूसरे को लेकर कोई ना कोई नया खुलासा करते नजर आते है।

हाल ही में राख सावंत उमराह के लिए गई थीं और वहां से वापस आने के बाद राखी ने कहा कि उनको फातिमा कहकर बुलाया जाए। साथ ही राखी अबाया पहनकर नजर आई और इस पर एक्ट्रेस गौहर खान ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर राखी पर तंज कसा था। वहीं, अब इस पर शर्लिन चोपड़ा ने अपनी दोस्त राखी सांवत का सपोर्ट किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan से जुड़े इस सवाल का जवाब दें और मुफ्त में पाएं Jawan फिल्म की टिकट

गौहर खान ने सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

दरअसल, उमराह से वापस आने के बाद राखी ने कहा कि सभी उन्हें फातिमा कहकर बुलाएं। साथ ही राखी उमराह से वापस लौटने के बाद अबाया पहने नजर आई। इस पर एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर आपकी किसी धर्म में आस्था है तो उसके लिए आपको 60 कैमरों की जरूरत नही है।

---विज्ञापन---

धर्म में आस्था दिल से रखनी पड़ती है- गौहर

इसके आगे गौहर ने लिखा कि किसी भी धर्म में आस्था दिल से रखनी पड़ती है। कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में ले रहे हैं और इस पवित्र तीर्थ यात्रा का मजाक बना रहे हैं, जो इस्लाम के विश्वासियों के लिए बहुत पवित्र है।

क्या आप इस्लाम के ठेकेदार हो- राखी सावंत

वहीं, गौहर के इस पोस्ट के बाद राखी सावंत ने भी गौहर पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि जो लोग मुझे इस्लाम की परिभाषा सिखा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या आप इस्लाम के ठेकेदार हो। इतना ही नहीं बल्कि राखी की दोस्त शर्लिन चोपड़ा ने राखी का सपोर्ट करते हुए कहा कि कोई भी किसी को ये कहने का हकदार नहीं है कि किसी की धर्म में आस्था कितनी है।

आप किसी के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते- शर्लिन 

शर्लिन ने कहा कि राखी को उमराह जाने पर ट्रोल नहीं किया जाएं और आप किसी के बारे में ऐसा नहीं बोल सकते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से छाई रहती है और अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है।

First published on: Sep 11, 2023 11:46 AM

संबंधित खबरें