---विज्ञापन---

बेहद छोटी उम्र में मशहूर पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतिभागी का निधन, सर्वाइकल कैंसर ने ली जान

​Sherika De Armas Passes Away: ब्यूटी क्वीन शेरिका डी अरमास का निधन हो गया है। उनके निधन से फैंस को झटका लगा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 23, 2024 23:30
Share :
​Sherika De Armas Passes Away
​Sherika De Armas Passes Away

​Sherika De Armas Passes Away: ब्यूटी क्वीन शेरिका डी अरमास का निधन हो गया है। उनके निधन से फैंस को झटका लगा है। महज 26 साल की उम्र में पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतिभागी शेरिका डी अरमास ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि बीते दो सालों से शेरिका सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। उनके निधन से हर कोई दुखी है और इस पर सभी शोक जाहिर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Mansion 24 और Kaala Paani से लेकर Elite Season 7 तक इन सीरीज का होगा OTT पर हंगामा, जानें कब और कहां होंगी स्ट्रीम?

शेरिका डी अरमास का निधन

बता दें कि शेरिका डी अरमास के निधन पर उनके भाई भाई मयक डी अरमास ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमेशा और हमेशा के लिए ऊंची उड़ान भरो छोटी बहन। अपनी बहन के निधन से मयक भी बेहद दुखी और निराश है।

---विज्ञापन---

खूबसूरत महिलाओं में से एक थीं- कार्ला रोमेरो

इतना ही नहीं बल्कि पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतिभागी के निधन पर मौजूदा मिस उरुग्वे कार्ला रोमेरो ने भी शोक जाहिर किया है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह इस दुनिया को बहुत अच्छे से समझती थीं और वो मेरे अपने जीवन में अब तक मिली सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक थीं।

बेहद होनहार थीं शेरिका

बता दें कि साल 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता चीन के सान्या में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में शेरिका डी अरमास भी शामिल हुई थी, लेकिन वो टॉप 30 में जगह नहीं बना पाई। हालांकि उस समय एक आउटलेट ने शेरिका को उरुग्वे की युवा होनहार प्रतिभाओं में से एक कहते हुए उनकी सुंदरता, ऊंचाई और करिश्माई व्यक्तित्व की बेहद तारीफ की थी।

मैं हमेशा एक मॉडल बनना चाहती हूं- शेरिका

इतना ही नहीं बल्कि वो हर किसी की बेहद चहेती थी और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं हमेशा एक मॉडल बनना चाहती थी, चाहे वह एक ब्यूटी मॉडल हो, एक विज्ञापन मॉडल हो या एक कैटवॉक मॉडल हो। मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज पसंद है। मुझे लगता है कि सौंदर्य प्रतियोगिता में किसी भी लड़की का सपना मिस यूनिवर्स (प्रतियोगिता) में भाग लेने का अवसर पाना है। मैं चुनौतियों से भरे इस अनुभव को जीने को लेकर खुश हूं। हालांकि बताया जा रहा है कि पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतिभागी शेरिका अपना समय कैंसर संगठन को भी दिया करती थी। वहीं, अब वो हमारे बीच नहीं रही, लेकिन हर किसी के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी।

(https://www.softlay.com/)

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 16, 2023 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें