---विज्ञापन---

‘मैंने अपनी बैक पर काम किया है’, बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस ने पीछे से फोटो लेने पर दिया बड़ा बयान

Actress on Paps Taking Pictures From Back: सेलेब्स के बैक की तस्वीरें लेने को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। कुछ लोग इसे उचित मानते हैं, जबकि दूसरों का कहना है कि ये पैपराजी की बदतमीजी है। कुछ का मानना है कि अभिनेत्रियों की पीछे से तस्वीरें लेना गलत नहीं है। अब फेमस अभिनेत्री ने इस पर रिएक्ट किया है। बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस ने पैप्स के गलत एंगल से फोटो लेने पर अपना रिएक्शन दिया है। 

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Aug 9, 2024 17:47
Share :
Actress on Paps Taking Pictures From Back
Actress on Paps Taking Pictures From Back

Actress on Paps Taking Pictures From Back: अक्सर सेलेब्स पैपराजी द्वारा गलत एंगल से फोटो खींचने और बॉडी पार्ट्स को जूम करके दिखाने को लेकर अपने रिएक्शन्स देते हैं। सेलेब्स की पीछे से तस्वीरें लेने को लेकर लंबी चौड़ी बहस की जाती है। कई लोग इसे सही कहते हैं तो कई इसे पैप्स की तरफ से की जाने वाली बदतमीजी कहते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस की पीछे से तस्वीरें लेने में कुछ गलत नहीं है। लेकिन बिग बॉस फेम और कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने अब इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। शेफाली ने अपने बैक की तस्वीरों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्या कुछ कहा शेफाली जरीवाला ने इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

शेफाली जरीवाला ने दिया रिएक्शन

कई सेलेब्स ने अब तक पैप्स को गलत एंगल से फोटो लेने पर फटकार लगाई है। पैप्स द्वारा बॉडी पार्ट्स को जूम करके दिखाने को कई लोगों ने गलत कहा है, लेकिन बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शेफाली जरीवाला ने इसे गलत नहीं माना है। पैप्स की तरफ से बैक से फोटो लेने से शेफाली को कोई दिक्कत नहीं है। इस मुद्दे पर शेफाली ने खुलकर अपनी राय रखी है। शेफाली की मानें तो ये पैप्स का काम है और कई सेलेब्स इसी के लिए अपनी बॉडी पर काम भी करते हैं।

---विज्ञापन---

पॉडकास्ट में शेफाली ने रखी अपनी राय

एक पॉडकास्ट के जरिए शेफाली ने कहा- “मुझे पैपराजी से कोई समस्या नहीं है। मैं अपने शरीर पर बहुत मेहनत करती हूं, इसलिए अगर कोई मेरी मेहनत की सराहना करता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।” उनका कहना है कि कुछ एक्ट्रेसेस पैपराजी द्वारा पीछे से खींची गई तस्वीरों और वीडियो को लेकर असहज महसूस करती हैं, लेकिन वो इस मामले में अलग नजरिया रखती हैं।

---विज्ञापन---

शेफाली ने अपने बयान में कहा, “मैं जब बाहर जाती हूं, तो पूरे कपड़े पहनती हूं। फिर भी आप अपने शरीर के हर हिस्से को छुपा नहीं सकते।” उनका मानना है कि अगर कोई उनकी तस्वीरें क्लिक करता है, तो उन्हें इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि वो जानती हैं कि उन्होंने अपने शरीर पर कितनी मेहनत की है।

शेफाली ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना

अभिनेत्री ने साफ किया कि उन्हें अब तक कोई भी ऐसा वीडियो नहीं मिला है जिसे अश्लील या आपत्तिजनक माना जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर भविष्य में ऐसा कुछ सामने आता है, तो वो पैपराजी से उसे हटाने के लिए कहेंगी और उन्हें उम्मीद हैं वो ऐसा कर भी देंगे। शेफाली ने कहा कि वो पैपराजी का सम्मान करती हैं, वो केवल अपना काम कर रहे हैं और दर्शकों को वही दिखा रहे हैं जो वो देखना चाहते हैं।

जब शेफाली से पूछा गया कि कुछ एक्ट्रेसेस तो इस पर अपनी आपत्ति जताती हैं तो इस पर वो क्या कहेंगी, उन्होंने कहा हर किसी की अपनी राय होती है। अगर उन्हें लगता है कि ये आपत्तिजनक है तो वो इसके खिलाफ आवाज उठाती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर वो परवाह नहीं करतीं और अपने काम और मेहनत पर भरोसा रखती हैं।

यह भी पढ़ें: देश को रिप्रेंजट करना सबके नसीब में नहीं होता… Vinesh Phoghat को लेकर क्या बोलीं Urvashi Rautela?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 09, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें