Sharat Saxena Birthday: शरत सक्सेना हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। साथ ही अबतक वो 250 फिल्में भी अपने नाम कर चुके हैं। शरत ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम 70 के दौर में रखा और आज वो अपना 72 जन्मदिन (Happy Birthday Sharat Saxena) मना रहे हैं। शरत का जन्म 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के सांता में हुआ था। साथ ही आपको बता दें कि शरत ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली-कम्यूनिकेशन से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
बताते चलें कि शरत ने अपने बॉलीवुड करियर में सक्सेसफुल होने के लिए काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है, लेकिन बाद में उन्हें उनकी मेहनत का फल भी मिला। शरत के करियर की पहली फिल्म ‘बेनामी’ थी। जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की हिट फिल्में जैसे ‘मिस्टर इंडिया’, बागवान , बजरंगी भाईजान, रेडी में सपोर्टिंग रोल के तौर पर काम किया। साथ ही मैथालॉजिकल शो ‘महाभारत’ में उनके कीचक के किरदार ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शरत ने खलनायक किरदार से सबको डराने के बाद कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया और अपने शरारती अंदाज और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते देखे गए। शरत इस उम्र में भी खुद को एक दम फिट रखते हैं। उनकी फिटनेस देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शरत ने कहा था कि आज के समय में कोई भी पुराने कलाकारों के लिए स्क्रिप्ट नहीं लिखता है। आजकल पुराने अभिनेताओं को काम नहीं मिल रहा है, इसका कारण यह है की इस समय उनके लिए कोई भी स्क्रिप्ट लिखी ही नहीं जा रही है। इस वजह से मुझे या मेरे जैसे बाकी सीनियर एक्टर्स को काम नहीं मिल पा रहा है।