---विज्ञापन---

‘सालार’ से नहीं होगा Dunki का क्लैश, Shahrukh Khan की फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने

Dunki Release Date: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 21, 2023 18:37
Share :
Dunki
Dunki

Dunki Release Date: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब इस फिल्म से जुडा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

दरअसल, शाहरुख खान की इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ अब 21 दिसंबर 2023 को सिनमेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Tiger 3: कैटरीना के सिजलिंग लुक को देख धड़का सलमान का दिल! पोस्ट कर लिखी मन की बात

‘डंकी’ का पोस्टर आया सामने

बता दें कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के पोस्टर को sumitkadelofficial ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। वहीं, फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। वहीं, अगर पोस्टर की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख खान एक सोल्जर के किरदार में नजर आ रहे हैं। साथ ही पोस्टर के ऊपर लिखा है कि ‘एक सोल्जर अपना वादा कभी नहीं भूलता..’ इसी के साथ अब शाहरुख की ‘डंकी’ प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के साथ क्लैश नहीं होगी।

फिल्म की कहानी बेहद अलग

वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो शाहरुख खान की इस फिल्म की कहानी ‘जवान’ और ‘पठान’ से बेहद अलग है। वहीं, फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही अगर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की कास्ट की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

फैंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार

इससे पहले शाहरुख खान हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ और इस साल के शुरू में रिलीज हुई फिल्म पठान में अपना जलवा दिखा चुके हैं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और जमकर कलेक्शन किया। इसी के साथ देखने वाली बात होगी कि किंग खान की अपकमिंग फिल्म कितना कलेक्शन करेगी।

 

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Oct 21, 2023 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें