---विज्ञापन---

‘मैं तो नहीं डरा, लेकिन अब तुम डरोगे…’, Shahrukh Khan ने फोन करके एडिटर को क्यों कही थी ऐसी बात

Shahrukh Khan Birthday: वैसे तो शाहरुख लड़ाई और झगड़े से दूर रहते हैं, लेकिन एकबार शाहरुख ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसके बाद पुलिस उनको चलती शूटिंग से उठाकर ले गई थी।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 2, 2023 10:49
Share :
Shahrukh Khan Birthday
image credit: social media

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान अपने फैंस के लिए किंग थे हैं और रहेंगे। आज अभिनेता अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख के बारे में वैसे तो लगभग सभी किस्से फैंस जानते हैं और जानने की कोशिश में लगे रहते हैं। जिनको सुनने के बाद यह तो यकीन हो जाता है कि बादशाह आज जो कुछ भी हैं, वह अपनी जिंदगी की सीखों और बड़ों के आशीर्वाद से हैं। वैसे तो शाहरुख (Shahrukh Khan Birthday) लड़ाई और झगड़े से दूर रहते हैं, लेकिन एकबार शाहरुख ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसके बाद पुलिस उनको चलती शूटिंग से उठाकर ले गई थी। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वह सच्ची घटना क्या है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shahrukh के Birthday पर ‘मन्नत’ के बाहर दिवाली का माहौल, आधी रात में गूंजा We Love You SRK

 

---विज्ञापन---

शाहरुख ने खोया आपा

बड़े पर्दे पर आपने शाहरुख को भले ही जेल की हवा खाते देखा हो, लेकिन असल जिंदगी में उनके साथ कभी ऐसा हो, यह कोई सोच भी नहीं सकता। पर असल जिंदगी में शाहरुख के साथ एकबार ऐसा हुआ था, जिसके बारे में उन्होंने इंटरव्यू में बताया था। दरअसल शाहरुख ने कुछ समय पहले डेविड लेटरमैन के शो में खुद खुलासा किया था कि एकबार मैगजीन में उनके लिए एक आर्टिकल छपा था, जिसको पढ़ने के बाद वह बहुत नाराज हो गए थे। जिसके बाद शाहरुख ने उस मैगजीन के एडिटर को कॉल किया तो जवाब में एडिटर ने कहा था कि उस आर्टिकल को वह सिर्फ मजाक के तौर पर देखें।

गिरफ्तार करने आई पुलिस

इसके बाद शाहरुख को बहुत गुस्सा आया और वह मैगजीन के ऑफिस पहुंच गए। वहां जाकर शाहरुख ने बहुत गाली-गलौच की। इसके बाद मामला बढ़ गया। इस घटना के बाद जहां शाहरुख शूटिंग कर रहे थे, पुलिस वहां पहुंच गई। शाहरुख को लगा कि पुलिस वाले उनके फैन हैं, इसलिए उनसे मिलने आए हैं, लेकिन यहां तो माजरा ही कुछ और था। थोड़ी देर बाद शाहरुख को एहसास हुआ कि वह फैन नहीं हैं, बल्कि उस एडिटर की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार करने आई है।

अब तुम डरोगे

इसके बाद पुलिसवाले शाहरुख को अपने साथ ले गए। वहां शाहरुख ने पहली बार छोटी सी सेल देखी थी, जो कि बहुत गंदी थी। तब शाहरुख को पूरा दिन जेल में बिताना पड़ा था, हालांकि बाद में उनको बेल मिल गई थी। लेकिन इसके बाद एडिटर को उन्होंने कॉल करके कहा, ‘अब मैं जेल में हूं और मैं बिल्कुल भी नहीं डरा हूं, लेकिन अब तुम जरूर डरोगे।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 02, 2023 10:49 AM
संबंधित खबरें