Bloody Daddy First Look Poster: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।
फैंस के लिए अब शाहिद कपूर की नई फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में शाहिद एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। जैसे ही लोगों ने फिल्म के पोस्टर में शाहिद के लुक को देखा, तो सभी एक्टर की तारीफ करने लगे।
और पढ़िए – Raveena Tandon: जब तलाकशुदा अनिल पर आया रवीना टंडन का दिल, तो अक्षय से सगाई तोड़कर बन गई थीं बिजनेसमैन की दुल्हनियां
शाहिद कपूर ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
बता दें कि शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर ‘ब्लडी डैडी’ के पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें उनका इंटेंस अवतार नजर आ रहा है। साथ ही शाहिद की नाक पर चोट का निशान भी नजर आ रहा है और एक्टर की आंखें गुस्से से लाल और उनकी शर्ट के कॉलर पर खून लगा हुआ नजर आ रहा है।
वहीं, ‘ब्लडी डैडी’ के पोस्टर को शेयर को शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा है कि- ‘टीजर बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा।’ इस फिल्म के पोस्टर को देखकर फैंस अब फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हो गए हैं।
Nuit Blanche का ऑफिशियल अडॉप्शन है ‘ब्लडी डैडी’
बता दें कि शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रॉनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और विवान भतेना जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
I was excited while I was shooting for this now even more excited for you guys to view it. Im so proud to have associated with some of the finest actors in our industry and one of the greatest directors I’ve worked with. Edgy as hell! Probably 1 of the finest in my career. pic.twitter.com/qbWWGNgpuX
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) April 12, 2023
और पढ़िए – Salman khan: सलमान खान ने जिम से शेयर की नई फोटो, अब्दु रोजिक ने कहा- ‘मजा आ गया भाई’
साथ ही रॉनित रॉय ने भी ब्लडी डैडी के पोस्टर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि- ‘जब मैं इसकी शूटिंग कर रहा था तो मैं एक्साइटेड था। अब इसे देखने के लिए और भी अधिक एक्साइटेड हूं।’ बताते चलें कि ‘ब्लडी डैडी’ साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche का ऑफिशियल अडॉप्शन है।
फैंस को पसंद आई थी फर्जी में शाहिद की एक्टिंग
बता दें कि शाहिद कपूर ‘ब्लडी डैडी’ से पहले वेब सीरीज फर्जी (Farzi) में नजर आ चुके हैं। वेब सीरीज फर्जी (Farzi) में शाहिद की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।