---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan: लॉस एंजिल्स में एक्सीडेंट की अफवाहों के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान, दिखे फिट

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को आज (बुधवार) सुबह अमेरिका से भारत लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इससे पहले एक्टर को लेकर खबरें थीं कि किंग खान को अमेरिका में चोट लग गई। वहीं, एयरपोर्ट पर हमेशा की तरह सुपरस्टार शाहरुख खान हैंडसम लग रहे थे और उन्हें नीली हुडी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 5, 2023 10:43
Share :
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को आज (बुधवार) सुबह अमेरिका से भारत लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इससे पहले एक्टर को लेकर खबरें थीं कि किंग खान को अमेरिका में चोट लग गई।

वहीं, एयरपोर्ट पर हमेशा की तरह सुपरस्टार शाहरुख खान हैंडसम लग रहे थे और उन्हें नीली हुडी स्वेटशर्ट में देखा गया, जिसे उन्होंने पैंट और एक सफेद टी-शर्ट के साथ पहना था। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को काली टोपी और चश्मे से पूरा किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Satya Prem Ki Katha BO Collection Day 6: 50 करोड़ से बस इतनी दूर ‘सत्यप्रेम की कथा’, 6वें दिन की इतनी कमाई

Shah Rukh Khan वापस मुंबई लौटे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान शाहरुख खान जख्मी हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी। हालांकि अब शाहरुख ठीक हैं और इसी बीच उन्हें 5 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया है। शाहरुख पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ सुबह ही अमेरिका से लौटे, उन्होंने एमिरेट्स फ्लाइट ली थी, जोकि दुबई से होते हुए मुंबई पहुंची है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जैसे ही पैपराजी ने किंग खान को देखा तो घेर और उनसे उनकी हेल्थ के बारे में पूछने लगे। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख फिट दिखे, जिससे फैंस ने चैन की सांस ली है। दरअसल, शाहरुख लॉस एंजिल्स में अपनी आने वाली एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान उनके चेहरे और नाक पर चोट आई थी।

आज 5 जुलाई को मुंबई वापस लौटे शाहरुख खान

खून रुक नहीं रहा था, तो उसे रोकने के लिए एक्टर की सर्जरी करनी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सर्जरी के बाद शाहरुख खान मुंबई वापस लौट आए हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। पर लॉस एंजिल्स से उनकी वापसी 5 जुलाई की सुबह हुई है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे किंग खान

इसके साथ ही अगर किंग खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो शाहरुख अब जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा शाहरुख ‘डंकी’ और ‘टाइगर 3’ में कैमियो में नजर आएंगे। साथ ही साल 2024 में वह सलमान खान के साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 05, 2023 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें