Shah Rukh Khan Jawan Fans Angry: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) गुरुवार, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के 6 दिनों के अंदर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 345.58 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है। शाहरुख खान (SRK) की फिल्म ने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई ‘पठान’ (Pathaan) के रिकॉर्ड के भी ब्रेक कर दिया है। इसी बीच फिल्म और SRK के फैंस को लेकर बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
दरअसल, हाल में ‘जवान’ (Jawan) देखने गए SRK के फैंस नाराज हो गए और सिनेमा हॉल से रिफंड वापस मांगने लगे। हाल में एक SRK फैन (Shah Rukh Khan Jawan Fans Angry) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैन थिएटर में ‘जवान’ देखने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: जब Mahima Chaudhry के चेहरे में घूस गए थे 67 ‘कांच’ के टुकड़े, लोग बुलाने लगे थे ‘Scars Face’ एक्ट्रेस
ऐसा रहा SRK की फैन का Jawan फिल्म एक्सपीरिएंस
उस SRK फैन ने वीडियो में अपना एक्सपीरिएंस साझा करते हुए बताया कि ‘बहुत लंबे समय बाद वो अपने फेवरेट एक्टर यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म देखने पहुंची थी, लेकिन जब वो ‘जवान’ (Jawan) देखने पहुंची तो फिल्म शुरुआत से नहीं बल्कि होकर इंटरवल के बाद से शुरू हो गई। लगातार एक घंटे तक फिल्म देखने के बाद दोबारा इंटरवल आ गया, जिसके बाद लोगों को पता चला कि फिल्म का क्लाइमैक्स पहले ही दिखा दिया गया है और विलेन की मौत पहले ही हाफ में हो चुकी है।
300 CR NOT OUT *TODAY*… UNSTOPPABLE – UNSHAKABLE… #Jawan SUPERB HOLD on a working day [Day 5], after a 4-day *extended* weekend… Thu 65.50 cr, Fri 46.23 cr, Sat 68.72 cr, Sun 71.63 cr, Mon 30.50 cr. Total: ₹ 282.58 cr. #Hindi. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/8oYmTnxUPv
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2023
फिल्म की शुरुआत में ही खुल गया क्लाइमैक्स
वीडियो में SRK फैन ने बताया कि उनको ये बाद में पता चला कि थिएटर की ओर से गलती हो गई और फिल्म के दूसरे पार्ट को पहले ही दिखा दिया गया। इसके बाद वहां मौजूद लोग की भीड़ थिएटर के बाहर इकट्ठा हो गई और थिएयर वालों से फिल्म टिकट का रिफंड वापस मांगने लगी। इसके बाद थिएटर के मालिक लोगों की टिकट का रिफंड वापस किया और साथ ही ‘जवान’ की कॉम्प्लीमेंट्री टिकट भी दी।