Seinfeld Fame Actor Hiram Kasten Passes Away: अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे जाने-माने कॉमेडियन और दिग्गज एक्टर हीराम कास्टेन को लेकर बुरी खबर आ रही है। एक्टर लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। अब 71 साल की उम्र में वो कैंसर से जंग हार गए और उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह वाले दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत की खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनकी पत्नी डायना का बुरा हाल है। बता दें कि हीराम कास्टेन की मौत की पुष्टि एक आधिकारिक फेसबुक पेज पर की गई है। दुखद पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर को ‘वास्तव में एक आकर्षक व्यक्ति’ का टैग दिया गया है। साथ ही बताया गया है कि एक्टर हीराम कास्टेन प्रोस्टेट कैंसर समेत कई गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। 7 साल लंबी इस जंग के बाद रविवार को उनका निधन हो गया।
6 महीने से बीमार चल रहे थे एक्टर
कॉमेडियन और एक्टर हीराम कास्टेन के निधन के बाद एक पोस्ट के जरिए दुखद खबर दी गई। पोस्ट में लिखा गया कि ‘स्टैंड-अप कॉमिक एक्टर जिन्होंने 80 और 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में की हैं, आज वो इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनका 16 जून, रविवार को उनके घर स्थित निधन हो गया।’ पोस्ट में आगे खुलासा किया गया कि ‘एक्टर हीराम कास्टेन पिछले 6 महीने से काफी बीमार चल रहे थे। इस मुश्किल वक्त के दौरान उनके दोस्त और करीबियों ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और वीडियो कॉल के जरिए हिम्मत बंधाई।’
पत्नी ने कही भावुक करने वाली बात
एक्टर की पत्नी डायना ने कहा, ‘अपने साथियों को अपने हुनर से गुदगुदाने वाले एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इसके बावजूद अपने मजाकिया स्वभाव के चलते उन्होंने अपनी जिंदगी को कम से कम दो महीने आगे तक बढ़ा लिया था। आज भले वो हमारे बीच नहीं हों लेकिन अपने फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे।’
यह भी पढ़ें: कभी मामला Legal तो कभी Illegal, OTT पर जब-जब छिड़ी इंसाफ की जंग
इस तरह शुरू हुआ स्टैंड-अप करियर
आपको बता दें कि एक्टर हीराम कास्टेन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन की थी। 1978 में जब पहली बार ‘द कॉमिक स्ट्रिप’ में जेरी सीनफील्ड ने उन्हें ऑडिशन में पास किया तो यहीं से उनका करियर आगे बढ़ चला। 70 और 80 के दशक में हीराम कास्टेन ने लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन किया। अपने करियर में उन्होंने 7th हेवन, फ्रेड एंड विन्नी, द डेविड कैसेडी स्टोरी समेत कई फिल्मों और शोज से दर्शकों का दिल जीता था। इसके अलावा उन्हें सेव्ड बाय द बेल, द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर, एवरीबडी लव्स रेमंड, माई वाइफ एंड किड्स सहित कई अन्य हिट टेलीविजन शो में भी देखा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर दे रहे श्रद्धांजलि
उधर, एक्टर हीराम कास्टेन की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच एक्टर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बहुप्रतिभाशाली। अभिनय, गायन, नृत्य, निर्देशन, लेखन। उनकी प्रतिभा जितना बड़ा दिल। कई लोगों के लिए गुरु।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। वो नहीं रहे लेकिन बहुत याद आएंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अपने जुनून को जीने और प्यार करने और प्यार पाने से बेहतर जीवन क्या हो सकता है, ये उन्होंने बखूबी सिखाया है।’