Friday, June 2, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Satish Kaushik Prayer Meet: दोस्त को याद कर अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, बोले- ‘जा तुझे माफ किया’

Satish Kaushik Prayer Meet: सोमवार को सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा-पगड़ी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Satish Kaushik Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, डायरेक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं हैं। 8 मार्च को गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने से सतीश का निधन हो गया था।

सोमवार को दिवंगत एक्टर के परिवार ने उनके लिए प्रार्थना सभा और पगड़ी समारोह का आयोजन किया, जिसमें विद्या बालन, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, डेविड धवन, जावेद अख्तर, बोनी कपूर और कई अन्य हस्तियों को कौशिक के घर पर देखा गया।

और पढ़िए – Anupama spoiler alert: ‘अनुपमा’ पर टूटा दुखों का पहाड़, रो-रोकर बुरा हाल, जानें क्या हुआ?

अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

सतीश के जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है और एक्टर के जाने से दिवंगत एक्टर के सबसे करीबी दोस्त यानी अनुपम खेर बुरी तरह टूट चुके हैं। सतीश की प्रार्थना सभा और पगड़ी समारोह में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसमें अनुपम खेर ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि दी हैं। अब इसका एक वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा हैं।

- विज्ञापन -

सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर 

बता दें कि अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुपम दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की तस्वीर के आगे फूल चढ़ाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘इस जिन्दगी के दिन कितने कम है’ गाना चल रहा है।

और पढ़िए Mrs Chatterjee Vs Norway BO Collection Day 3: ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने की छप्पर फाड़ कमाई, तीसरे दिन फिल्म ने छापे इतने नोट

अनुपम खेर ने लिखा भावुक करने वाला कैप्शन

इतना ही नहीं बल्कि अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा हैं कि – ‘जा!!! तुझे माफ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! मैं तुम्हें लोगों की हंसी में जरूर ढूंढूंगा, लेकिन हर दिन हमारी दोस्ती की कमी खलेगी! अलविदा मेरे दोस्त! तेरा फेवरेट गाना लगाया है बैकग्राउंड में! तू भी क्या याद करेगा!! ओमशांति।’ अभिनेता अनुपम के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि 8 मार्च को बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। सतीश कौशिक के निधन से हर कोई दुखी है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -