---विज्ञापन---

Zara Hatke Zara Bachke Review: प्यार, ड्रामा और फन से भरी है विक्की कौशल- सारा अली खान की फिल्म

Zara Hatke Zara Bachke Review: थिएटर प्रेमियों के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल की मोस्ट पॉपुलर फिल्म जरा हटके जरा बचके आखिरकार रिलीज हो गई है। जिस पल से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसी पल से फैंस इस फिल्म के इंतजार में थे। अब आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है। ऐसे […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: Jun 2, 2023 13:20
Share :
Zara Hatke Zara Bachke Review, SARA ALI KHAN, VICKY KAUSHAL
Zara Hatke Zara Bachke Review

Zara Hatke Zara Bachke Review: थिएटर प्रेमियों के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल की मोस्ट पॉपुलर फिल्म जरा हटके जरा बचके आखिरकार रिलीज हो गई है। जिस पल से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसी पल से फैंस इस फिल्म के इंतजार में थे। अब आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू।

कॉलेज लवर से पति-पत्नि बनने की कहानी (Zara Hatke Zara Bachke Review)

बता दें कि फिल्म की कहानी बेहद सिंपल लेकिन दिलचस्प होने के साथ ही आज कल के कपल्स के साथ रिलेट करने वाली है। फिल्म की कहानी कपिल दुबे (विक्की कौशल) और सौम्या चावला (सारा अली खान) की है। यह दोनों कॉलेज लवर हैं, जो आगे चलकर शादी के बंधन में बंध जाते हैं। अब कहानी में शादी के बाद कैसे यह जोड़ी एक जॉइंट फैमिली में रहने के कारण अपने रिश्ते में बदलाव के साथ ही अपने प्यार में भी तनाव महसूस करती है। फिल्म की आगे की पूरी कहानी इसके ही इर्द-गिर्द घूमती है।

---विज्ञापन---

अपना घर बनाने की मशक्कत

फिल्म में एक दूसरे के प्यार में डूबे कपिल जो की पेशे से जिम ट्रेनर है और सौम्या जो की एक टीचर है, का सपना एक सपनों का घर बसाने का होता है, हालांकि यह सपना, सपना ही रह जाता है लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए वे कड़ी मशक्कत करते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब ब्रोकर कपिल और सौम्या को अलग-अलग आईडिया देते हैं। इसमें पहला आईडिया यह रहता है कि कपिल अपने पिता से कहे की वह उसे परिवार से अलग कर दें, जिससे वह बेघर और गरीब हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः सारा-विक्की ने चूल्हे पर सेंकी रोटियां, ज्वाइंट फैमिली के साथ मस्ती का वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

ब्रोकर के प्लान में फंसे कपल

हालांकि, कपिल इसमें अपने परिवार को शामिल नहीं करता और दूसरे आईडिया पर जोर देता है, जिसमें ब्रोकर कपिल और सौम्या को तलाक लेने की बात कहता है, जिससे सौम्या बेघर हो जाएगी। दोनों को दूसरा आईडिया अच्छा लगता है, लेकिन कब यह नाटक हकीकत में बदल जाता है यह पता भी नहीं चलता। फिल्म का हर मोड़ अपने आप में रोचक है। अब इसमें सवाल यह उठता है कि यह सच मे अलग हो जाएगी यह जोड़ी, क्या दोनों को होगा अपने रिश्ते को बचाने का एहसास, क्या फिर होंगे दोनों एक? इन सवालो के जवाब पाने के लिए आपको थिएटर में जाकर फिल्म को देखना होगा।

ये तो हो गई फिल्म की स्टोरी की बात। बात करें स्टार्स की एक्टिंग की तो विक्की और सारा दोनों ने ही अपनी तरफ से पूरी कोशिश है एक मिडिल क्लास फैमिली के कैरेक्टर लगने की। दोनों की जोड़ी और केमेस्ट्री देखने लायक है। फिल्म में इन दोनों के अलावा इनामुलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी और सुष्मिता मुखर्जी भी अपने कैरेक्टर में पूरी तरह उतरे हुए दिखाई दिए हैं।

लेखक ने पेश की जबरदस्त कहानी

डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर इससे पहले वह हमे ‘लुक्का चुप्पी’ जैसी खूबसूरत फिल्म दे चुके हैं। वहीं, बात करें गानों की तो सचिन जिगर द्वारा म्यूजिक प्लॉट हर सिचुएशन में बिल्कुल फिट बैठता है। फ़िल्म के लेखकों मैत्रेय बाजपेयी और रमीज़ इल्हाम खान की तारीफ करनी बनती है। वहीं प्रोड्यूसर दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने एक बार फिर दर्शकों के सामने एक कमाल की फिल्म पेश की है।

फिल्म: जरा हटके जरा बचके

कास्ट: विक्की कौशल, सारा अली खान, इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी

डायरेक्टर: लक्ष्मण उटेकर

रेटिंग – 3.5/5

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: Jun 02, 2023 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें