Sara Ali Khan Debut Story: सैफी अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी साला अली खान (Sara Ali Khan) ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से किया था। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में दिखाई जाने वाली कहानी काल्पनिक थी, लेकिन फिल्म साल 2013 में केदारनाथ में आई प्रलय पर आधारित थी। फिल्म में दोनों स्टार्स के किरदारों और अभिनय को काफी पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली का डेब्यू इस फिल्म से नहीं, बल्कि उनकी मां अमृता सिंह की एक सुपरहिट फिल्म से होना था।
हालांकि, सारा ने खुद इस फिल्म को न चुनकर ‘केदारनाथ’ को चुना था। जी हां… रिपॉर्ट्स की माने तो सारा अली खान को मां अमृता सिंह और सीन देओल (Sunny Deol) की सुपरहिट फिल्म ‘बेताब’ (Betaab) की रीमेक से डेब्यू करने का ऑफर मिला था, जिसको लेकर सारी तैयारियां शुरू हो गई थीं। कास्टिंग की बातें भी चल रही थीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: मंजरी ने दी अक्षरा को चेतावनी, मामा जी की पड़ी आरोही पर बुरी नजर
Betab की रीमेक को छोड़ Sara Ali ने ‘केदारनाथ’ को चुना
खबरों की माने तो साल 2017 में अमृता और सनी की साल 1983 में आई हिट फिल्म ‘बेताब’ के रीमेक की चर्चा शुरू हुई थीं। इसके बाद साल 2018 में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने की तैयारी भी चल रही थीं। साथ ही फिल्म की कास्टिंग पर भी बात चल रही थी।
इस फिल्म के लिए लिए सबसे पहले अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan Debut Story) और सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) को ही चुना गया था, जिसको लेकर सनी और अमृता दोनों काफी एक्साइटेड थी, लेकिन लास्ट मिनट पर सारा अली खान ने अपनी मां की फिल्म के रीमेक को न चुकर अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी रही ‘केदारनाथ’ को चुना।
Sara Ali Khan का वर्कफ्रंट
वहीं अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) में देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल के बीच की जबरदस्क केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा सारा के पार कई और प्रोजेक्ट्स हैं, जनमें वो नजर आने वाली हैं।