Sania Mirza Shoaib Malik Son Izhaan Mentally Disturbed: सानिया मिर्जा (Sania Mirza ) अब शोएब मलिक (Shoaib Malik) से खुला लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। शोएब तो कब का सब कुछ पीछे छोड़कर तीसरी शादी भी कर चुके हैं। लेकिन इन सबके बीच इन दोनों के बेटे पर क्या बीत रही है क्या आपने सोचा है। इजहान पर मम्मी-पापा के अलग होने का क्या असर हुआ है इसे लेकर एक एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। अब इजहान को लेकर चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि हाल ही में सानिया मिर्जा ने किसी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को फोन पर इंटरव्यू दिया है।
यह भी पढ़ें: Shoaib Malik से अलग होने के बाद Sania Mirza को आई देश की याद, पोस्ट करते ही हुईं ट्रोल
बेटा हुआ मेंटली डिस्टर्ब
अपने इस इंटरव्यू में सानिया मिर्जा ने अब अपने बेटे का हाल-चाल बताया है। उन्होंने बताया कि उनका 5 साल का बेटा इस मुश्किल वक्त से कैसे डील कर रहा है। सानिया ने साफ कहा है कि शोएब मालिक की तीसरी शादी के बाद उनका बेटा काफी आहत हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी खुलासा कि इस वक्त में वो मेंटली डिस्टर्ब है। इजहान की इस हालत का कारण है उसके पापा की तीसरी शादी, जिसकी वजह से स्कूल में सभी बच्चे उसे चिढ़ा रहे हैं। स्कूल में इजहान का इतना मजाक बनाया जा रहा है कि वो तंग आ चुका है और उसने स्कूल जाना ही बंद कर दिया।
स्कूल में बना पापा की वजह से मजाक
स्कूल में बाकी लोग इजहान को इतना बुली कर रहे हैं कि वो मेंटली डिस्टर्ब हो गया और अब सानिया ने अपने बेटे के लिए एक खासा कदम उठा लिया है। अब सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान को अपने साथ वापस इंडिया ले आई हैं क्योंकि उनका बेटा अब दुबई में नहीं रहना चाहता। बता दें, पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर सानिया मिर्जा दुबई में बस गई थीं। इसके बाद इनका बेटा इजहान पैदा हुआ जिसे कपल ने दुबई के स्कूल में ही एडमिशन दिलवा दिया। लेकिन अब उनके बेटे के लिए उस देश में रहना भी मुश्किल हो गया है।
सानिया को हुआ शोएब से शादी करने का अफसोस?
इतना ही नहीं अब अपने इस इंटरव्यू में सानिया ने परिवार और दोस्तों के खिलाफ जाकर शोएब से शादी करने पर अफसोस जताया है। हालांकि, उन्होंने शोएब को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मुबारकबाद भी दी है और कहा है कि वो हमेशा उनसे कांटेक्ट में रहेंगी। वहीं, अब वो भी अपनी लाइफ में मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं। अब देखना होगा कि सानिया मिर्जा इस मामले पर कब खुलकर सामने आती हैं।