Sana Khan Pregnancy: ‘बिग बॉस’ फेम सना खान (Sana Khan) बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। इसकी अनाउंसमेंट अनस सईद ने एक इंटरव्यू के दौरान की।
जैसे ही ये खबर सामने आई तो फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया। अब सभी कपल को बधाई दे रहे हैं। अनस ने बताया है कि वो जून के आखिर में अपने होने वाले बेबी का स्वागत करेंगे।
अनस सईद ने किया प्रेग्नेंसी का खुलासा
बता दें कि हाल ही में सना खान के पति अनस सईद ने प्रेग्नेंसी का खुलासा करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बाद सभी फैंस बहुत खुश हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं।
अब पहली बार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से तौबा कर चुकीं सना खान (Sana Khan) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से दुआ मांगी है। कपल बहुत जल्द अपनी जिंदगी में एक नन्हे-मुन्हे का स्वागत करने वाला हैं।
एक्ट्रेस ने पहली बार प्रेग्नेंसी को लेकर किया पोस्ट
फिल्मी दुनिया से हमेशा के लिए किनारा कर चुकी सना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। साथ ही अक्सर फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स भी देती रहती हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस ने 18 मार्च 2023 को इंस्टाग्राम पर अपने पति अनस के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो ग्रे ड्रेस के साथ ब्लैक हिजाब में अनस के साथ हाथों में गुलदस्ता लिए नजर आ रही हैं।
सना ने लिखा ये कैप्शन
साथ ही सना ने कैप्शन में लिखा कि “अल्हम्दुलिल्लाह, अल्लाह का शुक्र. अपने खुशियों के बंडल (बेबी) का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड हैं। प्लीज हम तीनों को अपनी खास दुआओं में शामिल करें, अल्लाह इसे हमारे लिए और हर उस बहन के लिए जो मां बनने वाली है, उसके लिए इसे आसान बनाएं।”
साल 2020 में सना ने इंडस्ट्री को गुडबाय कर दिया था
बता दें कि साल 2020 में सना खान ने अचानक ही इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया था। साथ ही नवंबर 2020 में सना ने मुफ्ती अनस सैय्यद से शादी कर ली थी, जिसके बाद सभी हैरान थे। अब एक्ट्रेस मां बनने जा रही हैं और अपने आने वाले बच्चे के लिए बहुत खुश भी है।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें