---विज्ञापन---

Samay Raina Net Worth: ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ स्टार समय रैना कितने करोड़ के मालिक हैं?

Samay Raina Net Worth: समय रैना पहले यूट्यूब पर चेस स्ट्रीमिंग से फेमस हुए थे, लेकिन अब वह बड़े कॉमेडियन बन चुके हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो से उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। फैंस जानना चाहते हैं कि वह कितने करोड़ के मालिक हैं। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 10, 2025 16:01
Share :
Samay Raina Net Worth
Samay Raina Net Worth

Samay Raina Net Worth: कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनका कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट काफी वायरल हो चुका है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। एक एपिसोड में, जब एक कंटेस्टेंट ने समय रैना की समझदारी पर मजाक किया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो उनसे बैंक बैलेंस की टक्कर ले सकती हैं। यह मजेदार पल इतना वायरल हो गया कि लोग अब उनकी असली नेट वर्थ जानने में दिलचस्पी लेने लगे हैं।

समय रैना की कुल संपत्ति कितनी है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, समय रैना की नेट वर्थ करीब 16.5 मिलियन डॉलर (लगभग 140 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। यह आंकड़ा केवल उनके यूट्यूब चैनल की कमाई के आधार पर है, जिसमें विज्ञापन, सब्सक्राइब और अन्य डिजिटल सोर्स शामिल हैं। हालांकि, उनकी कमाई सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं है। वह स्टैंड-अप कॉमेडी शो, ब्रांड पार्टनरशिप और चेस स्ट्रीमिंग से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।

---विज्ञापन---

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से कितनी कमाई होती है?

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का मज़ेदार पैरोडी वर्जन है। इसमें नए कलाकारों को अपनी कॉमेडी दिखाने का मौका मिलता है। यह शो अपनी मजेदार टाइमिंग और मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है। इंफ्लूएंसर आयुष्मान पंडिता के मुताबिक, समय रैना इस शो से हर महीने करीब 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं। शो के कुछ खास और विवादित कंटेंट सिर्फ “मेंबर्स ओनली” प्लेटफॉर्म पर ही मिलते हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ जाती है।

कौन हैं समय रैना?

समय रैना का जन्म जम्मू में एक पत्रकार परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कोविड-19 महामारी के दौरान यूट्यूब पर लाइव चेस स्ट्रीमिंग से की। उनकी मजेदार कमेंट्री और अनोखे अंदाज ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘कॉमिकस्तान’ सीजन 2 में भाग लिया और विजेता बने, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। इस सफलता के बाद उन्होंने कई जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन के लिए शो ओपन किए, जिनमें अभिषेक उपमन्यु भी शामिल हैं। आज समय रैना अपने शानदार ह्यूमर के कारण भारत के सबसे चहेते कॉमेडियनों में से एक बन चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 10, 2025 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें