Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान किसी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर अब यूजर्स इस पर जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर वेलेंटाइन डे पर सलमान खान किसके साथ डांस करते दिख रहे हैं?
View this post on Instagram
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो bollywoodnow ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान इसमें अपनी मां के साथ डांस कर रहे हैं। वहीं, अब ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और यूजर्स इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही वीडियो में सलमान की मां से साथ डांस करते हुए खुशी साफ देखी जा सकती है। साथ ही सलमान अपनी मां को गले भी लगा रहे हैं। इस वीडियो पर अब यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स कर रहे एक्टर की तारीफ
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये इनका अपने माता-पिता से प्यार करने का तरीका है। दूसरे यूजर ने लिखा कि शो क्यूट। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि गहरा रिश्ता और प्यार। एक और अन्य यूजर ने लिखा कि सारे रिश्ते अपनी जगह, लेकिन मां से बढ़कर कोई दुनिया में दूसरा कौन? इस तरह के कमेंट्स करके अब यूजर्स एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जिम्मदेरी News24 नहीं लेता है, ये वीडियो पुराना भी हो सकता है।
View this post on Instagram
अपनी मां पर प्यार लुटाते नजर आए सलमान खान
बीते दिन जहां बी-टाउन सितारों ने अपने प्यार के साथ वेलेंटाइन के खास मौके को सेलिब्रेट किया। वहीं, सलमान खान इस मौके पर अपनी मां पर प्यार लुटाते नजर आए। ‘टाइगर’ का ये वीडियो अब यूजर्स का दिल छू रहा है और हर कोई अभिनेता की तारीफ कर रहा है। बता दें कि सलमान खान अपने मां-बाप से बहुत प्यार करते हैं और यही वजह है कि वो आज भी उनके साथ ही रहते हैं। सलमान का अपने माता-पिता के लिए प्यार अक्सर देखने को मिल जाता है, जिससे वो यूजर्स का खूब प्यार पाते हैं। सलमान खान की बड़ी फैन फॉलोइंग है और यूजर्स को भी एक्टर के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।